भिवानी: किसानों की ईख की फसल में कीड़ा लगने के कारण जिले का अन्नदाता परेशान है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के पास ईख की फसल के नुकसान के कोई आंकड़े ही नहीं है.
भिवानी के किसानों को अब ये चिंता सता रही है कि वे जाए तो कहा जाए. उनकी ईख की फसल जो अब पककर तैयार थी उसमें कीड़ा लग गया है. कीड़े के कारण उनकी फसल खराब होती जा रही है. दूसरी तरफ नुकसान के आंकड़े भी कृषि विज्ञान केंद्र के पास नहीं हैं.
ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने
किसान का कहना है कि डॉक्टर के बताए अनुसार ही उन्होंने दवाई डाली थी फिर भी उनकी ईख की फसल में कीड़ा लग गया. अब ये फसल पक गई, लेकिन खड़ी फसल में कटने से पहले कीड़ा लग गया है जिससे उनकी ईख की पकी-पकाई फसल बर्बाद होती नजर आ रही हैं.
वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से जब इस बारे में बात करनी चाही तो उनके पास ईख की बर्बाद हो रही फसल से संबंधित कोई आंकड़े ही नहीं थे. उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब