भिवानी: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. नशा तस्करों को ना तो कोरोना वायरस का खौफ है और ना ही पुलिस विभाग का डर है. जिसके चलते वो दिनदहाड़े नशा तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को काबू कर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद भी नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भिवानी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि भिवानी के मानहेरू गांव में अमित नाम का शख्स अवैध शराब की भट्टी लगा कर शराब बनाने का काम कर रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मानहेरू गांव में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा सामान बरामद किया है.
एएसआई राजेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी गांव मानहेरू में शराब की अवैध भट्टी चलाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा मानहेरू गांव में छापा मारा. जहां अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से ही 150 लीटर शराब बनाने का लाहान, भट्टी, ड्रम और अन्य सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल
गौरतलब है कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों को घर पर रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं इस दौरान शराब माफिया लगातार अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम कर रहे हैं. राजेश कुमार एएसआई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने तीन शराब की भट्टी पकड़ी हैं.