भिवानी: कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नगरपालिका कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर नगरपालिका कार्यालय में भूख हड़ताल की. नगरपालिका कर्मचारियों के पिछले लम्बे समय कई मांगे है. जिसको लेकर भिवानी नगरपालिका के कर्मचारियों में रोष हैं.
हड़ताली नगरपालिका कर्मचारियों के मांगे, ठेका प्रथा समाप्त करने, छटनी पर रोक लगाने, सभी कर्मचारी ड्यूटी पर वापिस लेने, 25 अपै्रल और 27 अगस्त को हुए समझौते को लागू करने, 4 हजार रूपए जोखिम भत्ता देने, कोरोना से कर्मचारी मृत्यु होने पर मृतक परिवार को 50 लाख रूपए सहायता राशि देने,
ये भी पढ़ें:निकिता हत्यारोपी के घरवालों की सफाई, इतनी बड़ी वारदात की जानकारी नहीं थी
नगरपालिका कर्मचारी की ये भी मांगे है. सफाई दरोगा के पदों की डिमिनिसिंग कार्टर से बाहर करो. हैड सीवरमैन को तृतीय श्रेणी का स्केल देने, 24 मई 2018 के बाद लगे सफाई कर्मचारी, सीवरमैन और फायर कर्मचारी को 30 अगस्त 2019 के पत्र को अंकित नियम और शर्तो में ढील देकर ठेका प्रथा से मुक्त कर विभाग के रोल पर करने और अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की.