भिवानी: जिला के बीएसएफ जवान की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सोमवार को मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बीएसएफ जवान के घर के आसपास 255 घरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक 1194 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
बीएसएफ जवान के घरवालों का सोमवार की रात को ही रैपिड किट द्वारा टैस्ट किया गया. जिसमें सभी परिजन नगेटिव पाए गए हैं. वहीं बीएसएफ जवान की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है. इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम सांसद धर्मबीर सिंह के निवास स्थान पर भी पहुंची और वहां पर सांसद के अलावा परिजनों और अन्य करीब 15 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि विद्या नगर निवासी बीएसएफ जवान दिल्ली सफदरजंग हस्पताल में भर्ती था. जहां उपचार के दौरान उसनी मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर विद्या नगर पहुंची. जहां सभी सदस्यों का रेपिड किट से टैस्ट किया गया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
उन्होने बताया की परिजनों की रिपोर्ट नगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि जवान अपने घर 19 अप्रैल को आया था और 28 अप्रैल को वापिस दिल्ली चला गया था. बताया जा रहा है कि तीन मई को जवान की तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग हस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चार मई को उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीएसएफ जवान की कोरोना रिपोर्ट नगेटिव पाई गई है.