ETV Bharat / city

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ओपन स्कूल का परिणाम घोषित - हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा 2022 का रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुक्त विद्यालय परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Haryana Open School Examination 2022 Result) जारी कर दिया है. मंगलवाार को घोषित परिणाम में 10वीं में 23.18 प्रतिशत छात्र और 27.99 छात्राएं पास हुई. जबकि 12वीं की परीक्क्षा में 27.61 प्रतिशत छात्र और 45.66 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं.

Haryana Board of School Education Open School Examination 2022
Haryana Board of School Education Open School Examination 2022
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:32 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में आयोजित करवाई गई हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च 2022 (Haryana Open School Examination 2022 Result) का परीक्षा परिणाम मंगलवाार को घोषित कर दिया गया है. 10वीं की ओपन परीक्षा परिणाम में 23.18 प्रतिशत छात्र और 27.99 छात्राएं पास हुई. इसी प्रकार 12वीं ओपन की परीक्षा में 27.61 प्रतिशत छात्र और 45.66 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं. इस बार भी 10वीं ओपन की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों के मुकाबले 4.81 प्रतिशत से आगे रहीं.

परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय के 10वीं की परीक्षा का परिणाम 24.93 फीसदी तथा ओपन 10वीं के रि-अपीयर का परीक्षा परिणाम 50.83 फीसदी रहा. इसी प्रकार 12वीं ओपन स्कूल का परिणाम 33.89 फीसदी तथा 12वीं ओपन री-अपीयर का परिणाम 54.94 फीसदी रहा है. यह परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर देखा जा सकता है.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल की परीक्षा में 20 हजार 174 परीक्षार्थी बैठे थे. जिनमें से पांच हजार 29 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 12 हजार 843 छात्र बैठे थे, जिकी पास प्रतिशतता 23.18 रही है, जबकि सात हजार 331 छात्राओं में से दो हजार 52 पास हुई. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों की अपेक्षा 4.81 प्रतिशत ज्यादा रहा. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 24.58 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 25.84 रही है.

ओपन 10वीं के री-अपीयर की परीक्षा में 12 हजार 385 परीक्षार्थी बैठे थे. इनमें से 6 हजार 300 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी ओपन स्कूल फ्रेश की परीक्षा में 23 हजार 886 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से आठ हजार 96 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 15 हजार 575 छात्र बैठे थे, जिनमें से चार हजार 301 पास हुए. जबकि आठ हजार 311 प्रविष्ठ छात्राओं में से तीन हजार 795 पास हुई. 12वीं ओपन परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 31.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के 39.93 फीसदी छात्र पास हुए. उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की री-अपीयर की परीक्षा में हजार 947 परीक्षार्थी शामिल हुए.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में आयोजित करवाई गई हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च 2022 (Haryana Open School Examination 2022 Result) का परीक्षा परिणाम मंगलवाार को घोषित कर दिया गया है. 10वीं की ओपन परीक्षा परिणाम में 23.18 प्रतिशत छात्र और 27.99 छात्राएं पास हुई. इसी प्रकार 12वीं ओपन की परीक्षा में 27.61 प्रतिशत छात्र और 45.66 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं. इस बार भी 10वीं ओपन की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों के मुकाबले 4.81 प्रतिशत से आगे रहीं.

परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय के 10वीं की परीक्षा का परिणाम 24.93 फीसदी तथा ओपन 10वीं के रि-अपीयर का परीक्षा परिणाम 50.83 फीसदी रहा. इसी प्रकार 12वीं ओपन स्कूल का परिणाम 33.89 फीसदी तथा 12वीं ओपन री-अपीयर का परिणाम 54.94 फीसदी रहा है. यह परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर देखा जा सकता है.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल की परीक्षा में 20 हजार 174 परीक्षार्थी बैठे थे. जिनमें से पांच हजार 29 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 12 हजार 843 छात्र बैठे थे, जिकी पास प्रतिशतता 23.18 रही है, जबकि सात हजार 331 छात्राओं में से दो हजार 52 पास हुई. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों की अपेक्षा 4.81 प्रतिशत ज्यादा रहा. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 24.58 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 25.84 रही है.

ओपन 10वीं के री-अपीयर की परीक्षा में 12 हजार 385 परीक्षार्थी बैठे थे. इनमें से 6 हजार 300 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी ओपन स्कूल फ्रेश की परीक्षा में 23 हजार 886 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से आठ हजार 96 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 15 हजार 575 छात्र बैठे थे, जिनमें से चार हजार 301 पास हुए. जबकि आठ हजार 311 प्रविष्ठ छात्राओं में से तीन हजार 795 पास हुई. 12वीं ओपन परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 31.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के 39.93 फीसदी छात्र पास हुए. उन्होंने बताया कि 12वीं ओपन की री-अपीयर की परीक्षा में हजार 947 परीक्षार्थी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.