ETV Bharat / city

D.El.Ed Exam 2021: 15 फरवरी से डीएलएड की परीक्षा, 24 केंद्र पर 6917 अभ्यार्थी होंगे शामिल: बोर्ड अध्यक्ष - डीएलएड परीक्षा का आयोजन

डीएलएड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी मंगलवार से होने जा रहा है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 केंद्रों पर 6917 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 48 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाट्सएप नं. 8816840349 पर दे सकते हैं.

D.El.Ed Exam 2021
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:21 PM IST

भिवानी: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 की प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2020 के प्रथम वर्ष रि-अपीयर की परीक्षाओं का संचालन 15 फरवरी मंगलवार से करवाया जा रहा है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस परीक्षा में 6917 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सांयकालीन सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं.

48 टीमें करेंगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी- बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे रखा गया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 48 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे. उड़नदस्तों के अलावा अध्यक्ष, बोर्ड उपाध्यक्ष, बोर्ड सचिव, संयुक्त सचिव भी टीमों के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: हरियाणा में मार्च 2022 में हो सकता है खेल महाकुंभ का आयोजन

एग्जाम में शामिल होते समय इन बातों का रखें ख्याल- बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि छात्र-अध्यापकों को परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पंहुचना सुनिश्चित करना होगा. परीक्षा केंद्र पर मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं रंगीन प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल, पेजर एवं डिजीटल घड़ी आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है. सुपरवाइजरी स्टाफ यह भी चेकिंग सुनिश्चित करें कि छात्र-अध्यापकों के पास या आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कोविड हिदायतों का पालन जरूरी- उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रत्येक छात्र-अध्यापक मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों. इसके अतिरिक्त प्रमुख केंद्र अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि परीक्षा केंद्र में प्रविष्ट होने वाले सभी छात्र-अध्यापकों एवं डयूटी देने वाले स्टाफ द्वारा कोविड-19 संबंधी सभी हिदायतों का पालन करें. परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाट्सएप नं. 8816840349 पर दे सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 की प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2020 के प्रथम वर्ष रि-अपीयर की परीक्षाओं का संचालन 15 फरवरी मंगलवार से करवाया जा रहा है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस परीक्षा में 6917 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सांयकालीन सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं.

48 टीमें करेंगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी- बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे रखा गया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 48 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे. उड़नदस्तों के अलावा अध्यक्ष, बोर्ड उपाध्यक्ष, बोर्ड सचिव, संयुक्त सचिव भी टीमों के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: हरियाणा में मार्च 2022 में हो सकता है खेल महाकुंभ का आयोजन

एग्जाम में शामिल होते समय इन बातों का रखें ख्याल- बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि छात्र-अध्यापकों को परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पंहुचना सुनिश्चित करना होगा. परीक्षा केंद्र पर मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं रंगीन प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल, पेजर एवं डिजीटल घड़ी आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है. सुपरवाइजरी स्टाफ यह भी चेकिंग सुनिश्चित करें कि छात्र-अध्यापकों के पास या आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कोविड हिदायतों का पालन जरूरी- उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रत्येक छात्र-अध्यापक मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों. इसके अतिरिक्त प्रमुख केंद्र अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि परीक्षा केंद्र में प्रविष्ट होने वाले सभी छात्र-अध्यापकों एवं डयूटी देने वाले स्टाफ द्वारा कोविड-19 संबंधी सभी हिदायतों का पालन करें. परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाट्सएप नं. 8816840349 पर दे सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.