भिवानी: हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (सी.टी.पी./री-अपीयर) परीक्षा सितंबर-2019 का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, एच.सी.एस. ने संयुक्त रूप से बताया कि सेकेंडरी की परीक्षा में परीक्षार्थियों का परिणाम 32.89 प्रतिशत तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में परीक्षार्थियों का परिणाम 28.32 प्रतिशत रहा है.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षा में 36,378 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 11,963 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 22,507 लडक़े प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 7,609 उत्तीर्ण हुए, इनकी पास प्रतिशतता 33.81 रही है, जबकि 13,871 प्रविष्ठ लड़कियों में से 4,354 उत्तीर्ण हुई, इनकी पास प्रतिशतता 31.39 रही है.
इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस परीक्षा में 22,677 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 6,421 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में 15,317 लडक़े प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,239 उत्तीर्ण हुए, इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 27.68 रही है, जबकि 7,360 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,182 उत्तीर्ण हुई, इनकी उत्तीर्ण प्रतिशतता 29.65 रही है.
बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 33.86 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 29.79 रही है तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 28.81 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 27.05 रही.
उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन:जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा, युवाओं को दिलाई एकता की शपथ