भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है. ये परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस बार 10वीं कक्षा का परिणाम 42.67 प्रतिशत तो 12वीं कक्षा का परिणाम 43.15 प्रतिशत रहा.
हरियााण विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 42.67 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षा में 14 हजार 955 परीक्षार्थियों में से 6 हजार 381 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन को मिला कई खापों का समर्थन, सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ किया सिंघु बॉर्डर का रुख
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम 43.15 फीसदी रहा है. 12वीं की परीक्षा में 9 हजार 556 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से चार हजार 123 उत्तीर्ण हुए.उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच निर्धारित शुल्क भरकर परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.