भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई 10वीं की ओपन परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. 10वीं ओपन का परीक्षा परिणाम 16.92 फीसदी रहा. परीक्षा में 16 हजार 915 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2 हजार 862 परीक्षार्थी पास हुए तथा 14 हजार 53 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है.
परिणाम की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी से पहले 10वीं की ओपन की परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी. जिसका आज रिजल्ट घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 16 हजार 915 परीक्षार्थियों में 11 हजार 545 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2032 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 17.60 रही है. वहीं 5 हजार 369 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 829 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 15.44 रही है.
उन्होंने बताया कि इन परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 2.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 18.27 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 13.32 रही है. उन्होंने बताया कि 10वीं ओपन की रि-अपीयर परीक्षा का भी परिणाम आज घोषित किया गया, जिसका परिणाम 39.65 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन 4 जिलों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत