ETV Bharat / city

बारिश से किसानों के हुए नुकसान की पाई-पाई की होगी भरपाई: जेपी दलाल - कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी लोहारु

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पातवान गांव में ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान की पाई-पाई की भरपाई करने की बात कही.

haryana agriculture minister jp dalal
haryana agriculture minister jp dalal
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 6:21 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने लोहारु के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां से भी ओलावृष्टि की शिकायतें मिलेगी वहां विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी.

इस दौरान कृषि मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से काम कर रही है.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पातवान गांव में ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि लोहारु हलके में परंपरागत खेती की बजाय कृषि बागवानी, डेयरी सहित कृषि आधारित योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए.

ये भी पढ़ेंः आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने लोहारु के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां से भी ओलावृष्टि की शिकायतें मिलेगी वहां विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी.

इस दौरान कृषि मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से काम कर रही है.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पातवान गांव में ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि लोहारु हलके में परंपरागत खेती की बजाय कृषि बागवानी, डेयरी सहित कृषि आधारित योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए.

ये भी पढ़ेंः आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

Intro:भिवानी : प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुक्सान की पाई-पाई की होगी भरपाई: जेपी दलाल, कृषि मंत्री ने पातवान गांव में किया ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण।Body:
Script- har_lru_01_ jp dalal minister_hrc10008
भिवानी : प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुक्सान की पाई-पाई की होगी भरपाई: जेपी दलाल, कृषि मंत्री ने पातवान गांव में किया ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण।
एंकर:- प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाला नुक्सान सरकार का है और इसकी पाई-पाई की भरपाई की जाएगी। श्री दलाल लोहारू हलके के पातवान गांव में ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने के पश्चात पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां से भी ओलावृष्टि की शिकायतें मिलेंगी वहां विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुक्सान की भरपाई करवाई जाएगी। कृषि मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।
वी/ओ 1:- कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दुगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि लोहारू हलके में परंपरागत खेती की बजाय कृषि बागवानी, डेयरी सहित कृषि आधारित योजनाओं को बढावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके।
इस स्क्रीप्ट की फीड har_lru_01_ jp dalal minister_hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
har_lru_01_jp dalal minister_hrc10008-वी1- लोहारू के पातवान गांव के खेतों में पहुंचते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल, किसानों की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण करते जेपी दलाल।
har_lru_01_ jp dalal minister_hrc10008-बी2:- जेपी दलाल कृषि मंत्री हरियाण सरकार से बातचीत।
                                                      लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय दुगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि लोहारू हलके में परंपरागत खेती की बजाय कृषि बागवानी, डेयरी सहित कृषि आधारित योजनाओं को बढावा दिया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.