भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बरोदा सीट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतना ना इतराएं क्योंकि उनका अपनी ही कांग्रेस पार्टी में भविष्य सुरक्षित नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि बरोदा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी को लगभग 36 हजार वोट मिले थे. जबकि इस बार 51हजार वोट मिले हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि भले ही वो बरोदा सीट हार गए, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी के 14 से 15 हजार वोट बड़े हैं. ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी जीत पर इतराने की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फैसला शमशेर सिंह सुरजेवाला की कलम से होगा.
हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखी टिप्पणी करते हुए अपनी राजनीतिक बयानबाजी से ये बताने की कोशिश की है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रणदीप सुरजेवाला के रहते कांग्रेस में भविष्य सुरक्षित नहीं है. ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा कांग्रेस में घटे अस्तित्व की तरफ कृषि मंत्री इशारा करते नजर आए. अब देखना होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके इस बयानबाजी का क्या जवाब देते हैं.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन ट्रायल में लगवाया टीका