भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 8 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. 4 विषयों के आधार पर ये परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं विज्ञान विषय का पेपर बाद में लिया जाएगा वो भी उन्ही छात्रों का होगा जो 11वीं में विज्ञान लेंगे. बोर्ड इसके लिए तैयारी में लग गया है.
पेंडिंग परीक्षा 1-15 जुलाई के बीच होंगी
वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है. दरअसल 10वीं कक्षा का सिर्फ साइंस का पेपर रह गया था. अब बोर्ड 10वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों की ही परीक्षा लेगा, जो 11वीं कक्षा में साइंस लेंगे. साइंस नहीं लेने वाले छात्रों की साइंस की परीक्षा नहीं होगी. इसके लिए बोर्ड अलग से शेड्यूल जारी करेगा.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल भी बच्चों को पहले बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि 10वीं का साइंस का पेपर उन्हीं छात्रों को देना होगा, जो छात्र 11वीं में साइंस लेना चाहेंगे.
उन्होंने बताया कि 10वीं की 4 परीक्षाएं हो चुकी थीं, उसी का रिजल्ट सोमवार को दिया जाएगा. 5वीं परीक्षा साइंस की थी जो नहीं हो पाई थी. अब 4 पेपरों के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी मानकों का ध्यान दिया जाएगा. बोर्ड ने तय किया है कि रोल नम्बर वही रहेगा, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए बोर्ड परीक्षा के सेंटर बदल सकता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर खुलने पर असमंजस, लंबा जाम लगा