भिवानी: तोशाम व आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश हुई और सोमवार देर शाम कई गांव में हल्की ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है.
मिरान, मंढ़ाण झुल्ली, ढाणी कतवार, ईशरवाल आदि में बारिश के साथ ओले गिरे जिससे किसानों की गेहूं की फसल बिछ गई. दो दिनों से मौसम में बदलाव के कारण मौसम खुशगवार हो गया.
ये भी पढ़े- भिवानी: शुभम यादव ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक
किसानों का कहना है कि बारिश के कारण गेहूं की फसल खराब हुई है. वहीं सरसों की कटाई में भी से बाधा पहुंच रही है. कटी हुई सरसों के खराब होने का खतरा बना हुआ है. इस बारिश के कारण बाजारों में भी भीड़ कम ही दिखाई दी और बाजार सारा दिन सूने पड़े रहे.