भिवानी: जिले में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला रहा है. मंगलवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भिवानी में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का काम कर रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मंगलवार को चार नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है.
कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजेश ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई और कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 85 हो गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों में एक मरीज भिवानी शहर से है, वहीं 3 मरीज आस-पास के गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: मैकेनिक का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार में जश्न का माहौल
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 7830 पार कर चुके हैं. जिसमें से 3567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 4160 पार कर चुकी है.