ETV Bharat / city

दिनदहाड़े गोलीबारी के सहमा भिवानी, एक की मौत

पालुवास गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कार सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ गोलियां चला कर बदमाश हिता को मौत के घाट उतार दिया.

मृतक हिता
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 10:10 PM IST

भिवानी: पालुवास गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कार सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ गोलियां चला कर बदमाश हिता को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जाता है कि शाम करीब चार-सवा चार बजे गांव हालुवास में इंडियन बैंक के पास दिनदहाड़े एक स्विफ्ट कार में सवार दो-तीन अज्ञात बदमाशों एक बाइक को टक्कर मारी. बाइक पर कोंट रोड़ निवासी हिता सवार था.

मृतक हिता

जानकारी के मुताबिक हिता खुद भी एक बदमाश था, जिस पर प्लाटों पर कब्जे करने, लड़ाई झगड़े करने के अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि कार सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार हिता गिर गया और फिर कार सवार बदमाशों ने उसके सिर पर 5-7 फायर किए.

कुलदीप बेनिवाल, डीएसपी

सूचना पाकर डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, सदर थाना प्रभारी राकेश सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी कुलदीप बेनिवाल ने बताया कि हमलावर कार सवार अज्ञात बदमाश थे, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि जांच और शिकायत आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है.
बताया जाता है कि मृतक हिता खुद एक गैंग का सरगना था, जिसका अपराधिक रिकॉर्ड है. आशंका है कि प्लाटों पर कब्जे व लड़ाई झगड़े के चलते किसी अन्य गैंग के सदस्यों ने उसकी बदला लेने के लिए हत्या की होगी.

भिवानी: पालुवास गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कार सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ गोलियां चला कर बदमाश हिता को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जाता है कि शाम करीब चार-सवा चार बजे गांव हालुवास में इंडियन बैंक के पास दिनदहाड़े एक स्विफ्ट कार में सवार दो-तीन अज्ञात बदमाशों एक बाइक को टक्कर मारी. बाइक पर कोंट रोड़ निवासी हिता सवार था.

मृतक हिता

जानकारी के मुताबिक हिता खुद भी एक बदमाश था, जिस पर प्लाटों पर कब्जे करने, लड़ाई झगड़े करने के अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि कार सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार हिता गिर गया और फिर कार सवार बदमाशों ने उसके सिर पर 5-7 फायर किए.

कुलदीप बेनिवाल, डीएसपी

सूचना पाकर डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, सदर थाना प्रभारी राकेश सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी कुलदीप बेनिवाल ने बताया कि हमलावर कार सवार अज्ञात बदमाश थे, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि जांच और शिकायत आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है.
बताया जाता है कि मृतक हिता खुद एक गैंग का सरगना था, जिसका अपराधिक रिकॉर्ड है. आशंका है कि प्लाटों पर कब्जे व लड़ाई झगड़े के चलते किसी अन्य गैंग के सदस्यों ने उसकी बदला लेने के लिए हत्या की होगी.
सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 29MAR_MURDER
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 29 मार्च।
गांव पालुवास में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत
कार सवार अज्ञात बदमाशों ने चलाई करीब 5-6 गोलियां
गोली लगने से हिता नामक बदमाश की मौके पर मौत
कोंट रोड़ निवासी था 35 वर्षीय मृतक बदमाश हिता
डीएसपी कुलदीप बेनिवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
    भिवानी में शुक्रवार शाम को गांव पालुवास में दिनदहाड़े दनादन गोलियां चली। कार सवार बदमाशों द्वारा बाइक सवार बदमाश हिता को टक्कर मारकर गिराया और उस पर 5-6 गोलियां दाग दी। जिससे हिता की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला गैंगवार का है।
    बताया जाता है कि शाम करीब चार-सवा चार बजे गांव हालुवास में इंडियन बैंक के पास दिनदहाड़े एक स्वीफ्ट कार सवार दो-तीन अज्ञात बदमाशों एक बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर कोंट रोड़ निवासी हिता सवार था। हिता खुद भी एक बदमाश था, जिस पर प्लाटों पर कब्जे करने, लड़ाई झगड़े करने के अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि कार सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार हिता गिर गया और फिर कार सवार बदमाशों ने उसके सिर पर 5-7 फायर किए।
    सूचना पाकर डीएसपी कुलदीप बेनिवाल, सदर थाना प्रभारी राकेश सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर कोई परिजन या गवाह सामने नहीं आया, लेकिन लोग यही बता पाए कि वारदात को कार सवार कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया है। डीएसपी कुलदीप बेनिवाल ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है और ना ही कोई परिजन सामने आया है। उन्होंने बताया कि कार सवार अज्ञात बदमाश थे, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि जांच और शिकायत आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
    बताया जाता है कि मृतक हिता खुद एक गैंग का सरगना था, जिसका अपराधिक रिकॉर्ड है। आशंका है कि प्लाटों पर कब्जे व लड़ाई झगड़े के चलते किसी अन्य गैंग के सदस्यों ने उसकी बदला लेने के लिए हत्या की होगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.