भिवानी: जिले के गांव तिगड़ाना में खेत में पानी लगाने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खेत में पानी लगाने को लेकर पूर्व फौजी मुरली अपने खेत में गए थे, लेकिन लेकिन अचानक दूसरे पक्ष ने पानी को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया.
देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. तेजधार हथियार से सात से आठ लोगों ने मुरली पर हमला बोल दिया, जिसमें किसान मुरली के पक्ष के चार व्यक्ति घायल हुए. वहीं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे भिवानी के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
ये भी पढ़ें- पति ने जिद नहीं की पूरी तो गुस्साई पत्नी ने छत से लगा दी छलांग
पूर्व फौजी मुरली सिंह ने बताया कि वे रात को अपने खेत में पानी लगाने के लिए गए थे. साथ में उनके बेटे का पुत्र भी था. अचानक पड़ोस के खेत वालों ने उनका पानी कट कर लिया. जब उन्होंने इसका विरोध जताया तो उन पर लाठी डंडे व तेज हथियार से हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने पर उनके भाई और उनके पुत्र के आने पर उसे भी घायल हो गए.
हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका भिवानी के सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए हैं. मुरली सिह का कहना है कि जल्द से जल्द पुलिस कार्रवाई करते हुए इन दबंग शरारती तत्वों को गिरफ्तार करे.
ये भी पढ़ें- पलवल: मुंडकटी में लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में एक गिरफ्तार