भिवानी: 16वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व कृषि मंत्री चौधरी सुरेंद्र सिंह को याद किया. कार्यकर्ताओं ने पहले स्थानीय हुडा पार्क स्थित सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद गोलागढ़ गांव स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए. कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को हर दिल अजीज और जन समर्पित नेता बताया.
ये भी पढ़े- रोहतक PGI में कोरोना ब्लास्ट, 3 डॉक्टरों सहित 22 पीजी स्टूडेंट्स पॉजिटिव
चौधरी सुरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के समर्थक हुडा पार्क पहुंचे. यहां स्थित चौधरी सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ता दिवंगत नेता के पैतृक गांव गोलागढ़ स्थित स्मृति स्थल पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि की और अपने नेता को नमन किया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम प्रताप शर्मा और अमर सिंह हलवासिया ने कहा कि चौधरी सुरेंद्र सिंह आज भी कार्यकर्ताओं और आम आदमी के दिल में बसते हैं. सुरेंद्र सिंह जन समर्पित नेता थे और किसानों की बेहतरी के ताउम्र प्रयास करते रहे.
ये भी पढ़े- भिवानी: स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सता रहा नौकरी जाने का डर
वरिष्ठ नेता हरिसिंह सांगवान वह शीशराम चेयरमैन ने चौधरी सुरेंद्र सिंह को किसान हितैषी नेता बताया और कहा कि कृषि मंत्री के तौर पर उन्होंने किसानों के लिए कई कार्य किए. युवा नेता कृष्ण लेघां व परमजीत मड्ढू ने कहा कि युवाओं की मदद के लिए चौधरी सुरेंद्र सिंह सदैव तत्पर रहते थे. उल्लेखनीय है कि 16 साल पहले आज ही के दिन हेलीकॉप्टर हादसे में प्रदेश के तत्कालीन कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया था.