भिवानी: जिले के किरावड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात्रि एक बुजुर्ग महिला ने परिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो पिछले 2 दिन से परिवारिक कलह के चलते भारी मानसिक दबाव में थी. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला बनती देवी ने अपने बेटे की शादी बलियाली गांव में की थी. उसका और उसके बेटे की पत्नी का काफी समय से झगड़ा चल रहा था. मामले में कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. हाल ही में दो दिन पहले भी सास और बहू में झगड़ा हुआ था.
इस दौरान बेटे की पत्नी ने अपने परिजनों को बुलाकर मृतक बनती देवी और उसके पति रमेश की पिटाई करा दी. जिसके चलते वो पिछले 2 दिन से मानसिक रूप से परेशान थी और बीती रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भतीजे किशोरी लाल ने महिला की मौत का जिम्मेवार बलियाली निवासी उनके रिश्तेदार और पुत्रवधू को बताया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात