भिवानी: जिले के धराडू गांव से दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भिवानी निवासी मीना की शादी 2018 अप्रैल में धराडू गांव में हुई थी. पीड़ित महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जा रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ बार-बार मारपीट करते हैं. 23 सितंबर को भी उसके साथ मारपीट की गई. इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़ित का कहना है कि झगड़े के बारे में जब उसके परिजनों को पता चला तो वो ससुराल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भी मार पिटाई की गई.
पीड़ित मीना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाले निशान खड़े किए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि दहेज उत्पीड़न का ये कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी उत्पीड़न के मामले सामने आते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दो दिन तक रहेगी राहुल गांधी की यात्रा, जानिए क्या रहेगा रूट ?