ETV Bharat / city

राष्ट्रीय नहीं हरियाणा के मुद्दों पर होगा विधानसभा चुनाव - दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय लोहारु के बहल में आयोजित हुई इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि साल 2003 में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनसो की स्थापना की थी. ताकि युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिल सके. यह गर्व का विषय है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत के 8 राज्यों में इनसो ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई है.

Digvijay Chautala
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 12:03 AM IST

भिवानी: लोहारु हलके के बहल इलाके में इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा का चुनाव ऐन मौके पर मुद्दों से भटक कर राष्ट्रवाद पर चला गया था. चुनाव राहुल गांधी वर्सेस नरेन्द्र मोदी हो गया और राहुल की गलत बयानबाजी से चुनाव एकतरफा हो गया. लेकिन विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की. ये चुनाव वर्तमान सरकार और उसके विकल्प के बीच होगा और प्रदेश में बीजेपी सरकार का एकमात्र विकल्प जेजेपी है.

यहां देखें वीडियो.

दिग्विजय लोहारु के बहल में आयोजित हुई इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि साल 2003 में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनसो की स्थापना की थी. ताकि युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिल सके. यह गर्व का विषय है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत के 8 राज्यों में इनसो ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई है. वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े काम किए हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पांच अगस्त को हिसार में होने वाले इनसो के 17वें स्थापना दिवस को कामयाब करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस का मोटो दुष्यंत चौटाला के निर्देश अनुसार 'से नो टू ड्रग्स' रखा गया है, जिसमें युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

भिवानी: लोहारु हलके के बहल इलाके में इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा का चुनाव ऐन मौके पर मुद्दों से भटक कर राष्ट्रवाद पर चला गया था. चुनाव राहुल गांधी वर्सेस नरेन्द्र मोदी हो गया और राहुल की गलत बयानबाजी से चुनाव एकतरफा हो गया. लेकिन विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की. ये चुनाव वर्तमान सरकार और उसके विकल्प के बीच होगा और प्रदेश में बीजेपी सरकार का एकमात्र विकल्प जेजेपी है.

यहां देखें वीडियो.

दिग्विजय लोहारु के बहल में आयोजित हुई इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि साल 2003 में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनसो की स्थापना की थी. ताकि युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिल सके. यह गर्व का विषय है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत के 8 राज्यों में इनसो ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई है. वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े काम किए हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पांच अगस्त को हिसार में होने वाले इनसो के 17वें स्थापना दिवस को कामयाब करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस का मोटो दुष्यंत चौटाला के निर्देश अनुसार 'से नो टू ड्रग्स' रखा गया है, जिसमें युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:भिवानी : लोहारु के बहल में इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की- दिग्विजय सिंह चौटाला Body:

Script- har_lru_01_Digvijay Chautala_hrc10008
भिवानी : लोहारु के बहल में इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की- दिग्विजय सिंह चौटाला
एंकर:- लोहारू के बहल में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा का चुनाव ऐन मौके पर मुद्दों से भटक कर राष्ट्रवाद पर चला गया। चुनाव राहुल गांधी वर्सेस नरेन्द्र मोदी हो गया और राहुल की गलत बयानबाजी से चुनाव एकतरफा हो गया था। लेकिन, विधानसभा चुनावों में न राष्ट्रवाद की बात होगी और न मोदी की। इस चुनाव में वर्तमान सरकार और उसके विकल्प के बीच होगा। प्रदेश में भाजपा सरकार का मात्र जजपा ही विकल्प है।
वी/ओ 1:- लोहारू के बहल की ब्रह्मदत्त मेमोरियल हाल में आयोजित इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनसो की स्थापना की थी ताकि युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिल सके। यह गर्व का विषय है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत के 8 राज्यों में इनसो ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई है वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े काम किए है। प्रदेश में छात्र संघ चुनावों की बहाली इनसो की बड़ी सफलताओं में से एक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पांच अगस्त को हिसार में होने वाले इनसो के 17 वें स्थापना दिवस को कामयाब करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस का दुष्यंत चौटाला के निर्देशों अनुसार से नो टू ड्रग्स रखा गया है जिसमें युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर har_lru_01_Digvijay Chautala_hrc10008-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
har_lru_01_Digvijay Chautala_hrc10008-वी1- लोहारू के बहल में इनसो की जिला स्तरीय मीटिग सम्पन, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य शॉट आदि
har_lru_01_Digvijay Chautala_hrc10008-बी2:- राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला से बातचीत।Conclusion:लोहारू के बहल की ब्रह्मदत्त मेमोरियल हाल में आयोजित इनसो की जिलास्तरीय मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इनसो की स्थापना की थी ताकि युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिल सके। यह गर्व का विषय है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत के 8 राज्यों में इनसो ने छात्रों के हितों की आवाज उठाई है वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े काम किए है। प्रदेश में छात्र संघ चुनावों की बहाली इनसो की बड़ी सफलताओं में से एक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पांच अगस्त को हिसार में होने वाले इनसो के 17 वें स्थापना दिवस को कामयाब करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस का दुष्यंत चौटाला के निर्देशों अनुसार से नो टू ड्रग्स रखा गया है जिसमें युवाओं को नशे से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.