ETV Bharat / city

राष्ट्रवाद की बात न करें तो क्या पाकिस्तान की करें- धर्मबीर सिंह - जनसभा को किया संबोधित

बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे पूछो राष्ट्रवाद की बात न करें तो किसकी करें.

जनसभा को संबोधित करते बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह
author img

By

Published : May 2, 2019, 7:56 PM IST

भिवानी: बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह अपने तूफानी दौरे पर लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने तीन दर्जन गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट अपील की.

'विरोधियों से पूछो किसकी बात करें'
राष्ट्रवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद की बात नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान की बात करेंगे.

'विरोधी बरगला रहे हैं'
इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कितना भी बरगला लें, लेकिन अब जनता हकीकत जानती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मर्यादा को नहीं करना चाहिए पार'
वहीं उन्होंने जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला के विवादित बयान पर कहा कि समाज का तानाबाना मजबूत होना चाहिए और हमें किसी की बहन-बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के आगे गिरगिट को भी आ जाए शर्म: अशोक तंवर

'जीत का दावा'
इस दौरान जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 2014 के चुनाव से भी बड़ी जीत होगी और जनता इस बार फिर इतिहास दोहराने के मूड में है.

भिवानी: बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह अपने तूफानी दौरे पर लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने तीन दर्जन गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट अपील की.

'विरोधियों से पूछो किसकी बात करें'
राष्ट्रवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद की बात नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान की बात करेंगे.

'विरोधी बरगला रहे हैं'
इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कितना भी बरगला लें, लेकिन अब जनता हकीकत जानती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मर्यादा को नहीं करना चाहिए पार'
वहीं उन्होंने जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला के विवादित बयान पर कहा कि समाज का तानाबाना मजबूत होना चाहिए और हमें किसी की बहन-बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के आगे गिरगिट को भी आ जाए शर्म: अशोक तंवर

'जीत का दावा'
इस दौरान जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 2014 के चुनाव से भी बड़ी जीत होगी और जनता इस बार फिर इतिहास दोहराने के मूड में है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 2 अप्रैल।
राष्ट्र के लिए वोट नहीं मांगे तो विपक्षियों से पूछो क्या पाकिस्तान के लिए वोट मांगे -धर्मबीर
हमें किसी बहन बेटी के बारे में उल्टी-सीधी बात नहीं करनी चाहिए --धर्मबीर बीजेपी प्रत्यासी
प्रदेश की में 10 की 10 सीट भाजपा बड़े मार्जन के साथ जीत रही है -धर्मबीर
धर्मबीर बरालु में बोले की टेल तक पानी आया के नहीं, हुंकार लगाते हुए गांव वालों ने किया सरकार का आभार
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सांसद धर्मवीर सिंह ने अपने तूफानी दौरे करते हुए आज लोहारू विधासभा के करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा किया और भाजपा के लिए वोट मांगे। धर्मबीर सिंह ने लोहारू के गाँव सिंघानी, बरालु, गिगनाऊ सहित अनेक गांवों में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को कितना ही बरगला लें लेकिन जनता अब हकीकत जानती है और देश व प्रदेश की जनता आज मोदी के साथ है ,इसलिए मोदी देश के फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर धर्मबीर ने कहा कि विपक्ष कितना ही बरगला लें और विपक्ष से पूछो कि हम राष्ट्रवाद के नाम वोट नहीं मांगे तो क्या पाकिस्तान के लिए वोट मांगे,कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र के लिए ही काम करता है चाहे वह किसान हो,मजदुर हो या दिर कोई भी व्यवसाय करने वाले हो सभी राष्ट्र के लिए ही तो काम करते हैं। सभी के सहयोग से देश आगे बढ़ता है और हम देश की मजबूती बात नहीं करे तो क्या पाकिस्तान की करें। वही इस अवसर पर उन्होंने जेजेपी पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला द्वारा कोंग्रेसी प्रत्यासी श्रुति चौधरी के बारे में दिए गए विवादित ब्यान के प्र्शन पर बोलते हुए कहा कि समाज का तानाबाना मजबूत होना चाहिए और हमें किसी की बहन -बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें नहीं करनी चाहिए। हमें इन बातों में नहीं जाना चाहिए।
संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 2014 के चुनाव से भी बड़ी जीत है। जनता इस बार फिर दोबारा दोहराने के मूड में है। कहा कि भिवानी से भी लोगों ने प्रधानमंत्री को मजबूत करने के लिए मन बना लिया है, कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बिजली,पानी,सड़क ,रेल और रोजगार मामले में पारदर्शिता के साथ काम किया है।प्रदेश में बिजली के मामले में सरकार ने जो बड़ा फैसला लिया उसका गरीब एवम मध्यम वर्ग के साथ आम आदमी को बड़े स्तर पर लाभ प्रदेश में हुआ है।कहा कि राहत में भिवानी के लोगों को भी बड़े स्तर पर राहत मिली है।जो बिल हजारो और लाखों आया करते वे ढाई रुपये प्रति यूनिट होने के कारण अब 200 रुपये तक आ ठहरे ।कहा कि रोजगार के क्षेत्र में भी भिवानी के युवाओं को अधिक संख्या में लाभ हुआ है। इस अवसर पर आज इनेलों से चन्द्रभान मान और कांग्रेस पार्टी से राजकुमार मणिया मालवास कोहाड़ ने धर्मबीर के धर्मबीर का समर्थन करते हुए बीजेपी का दामन थामा ,जिनको भाजपा प्रत्यासी धर्मबीर सिंह ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत व सम्मान किया।
Byte : Dharambir singhBody:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 2 अप्रैल।
राष्ट्र के लिए वोट नहीं मांगे तो विपक्षियों से पूछो क्या पाकिस्तान के लिए वोट मांगे -धर्मबीर
हमें किसी बहन बेटी के बारे में उल्टी-सीधी बात नहीं करनी चाहिए --धर्मबीर बीजेपी प्रत्यासी
प्रदेश की में 10 की 10 सीट भाजपा बड़े मार्जन के साथ जीत रही है -धर्मबीर
धर्मबीर बरालु में बोले की टेल तक पानी आया के नहीं, हुंकार लगाते हुए गांव वालों ने किया सरकार का आभार
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सांसद धर्मवीर सिंह ने अपने तूफानी दौरे करते हुए आज लोहारू विधासभा के करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा किया और भाजपा के लिए वोट मांगे। धर्मबीर सिंह ने लोहारू के गाँव सिंघानी, बरालु, गिगनाऊ सहित अनेक गांवों में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को कितना ही बरगला लें लेकिन जनता अब हकीकत जानती है और देश व प्रदेश की जनता आज मोदी के साथ है ,इसलिए मोदी देश के फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर धर्मबीर ने कहा कि विपक्ष कितना ही बरगला लें और विपक्ष से पूछो कि हम राष्ट्रवाद के नाम वोट नहीं मांगे तो क्या पाकिस्तान के लिए वोट मांगे,कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र के लिए ही काम करता है चाहे वह किसान हो,मजदुर हो या दिर कोई भी व्यवसाय करने वाले हो सभी राष्ट्र के लिए ही तो काम करते हैं। सभी के सहयोग से देश आगे बढ़ता है और हम देश की मजबूती बात नहीं करे तो क्या पाकिस्तान की करें। वही इस अवसर पर उन्होंने जेजेपी पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला द्वारा कोंग्रेसी प्रत्यासी श्रुति चौधरी के बारे में दिए गए विवादित ब्यान के प्र्शन पर बोलते हुए कहा कि समाज का तानाबाना मजबूत होना चाहिए और हमें किसी की बहन -बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें नहीं करनी चाहिए। हमें इन बातों में नहीं जाना चाहिए।
संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 2014 के चुनाव से भी बड़ी जीत है। जनता इस बार फिर दोबारा दोहराने के मूड में है। कहा कि भिवानी से भी लोगों ने प्रधानमंत्री को मजबूत करने के लिए मन बना लिया है, कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बिजली,पानी,सड़क ,रेल और रोजगार मामले में पारदर्शिता के साथ काम किया है।प्रदेश में बिजली के मामले में सरकार ने जो बड़ा फैसला लिया उसका गरीब एवम मध्यम वर्ग के साथ आम आदमी को बड़े स्तर पर लाभ प्रदेश में हुआ है।कहा कि राहत में भिवानी के लोगों को भी बड़े स्तर पर राहत मिली है।जो बिल हजारो और लाखों आया करते वे ढाई रुपये प्रति यूनिट होने के कारण अब 200 रुपये तक आ ठहरे ।कहा कि रोजगार के क्षेत्र में भी भिवानी के युवाओं को अधिक संख्या में लाभ हुआ है। इस अवसर पर आज इनेलों से चन्द्रभान मान और कांग्रेस पार्टी से राजकुमार मणिया मालवास कोहाड़ ने धर्मबीर के धर्मबीर का समर्थन करते हुए बीजेपी का दामन थामा ,जिनको भाजपा प्रत्यासी धर्मबीर सिंह ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत व सम्मान किया।
Byte : Dharambir singhConclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 2 अप्रैल।
राष्ट्र के लिए वोट नहीं मांगे तो विपक्षियों से पूछो क्या पाकिस्तान के लिए वोट मांगे -धर्मबीर
हमें किसी बहन बेटी के बारे में उल्टी-सीधी बात नहीं करनी चाहिए --धर्मबीर बीजेपी प्रत्यासी
प्रदेश की में 10 की 10 सीट भाजपा बड़े मार्जन के साथ जीत रही है -धर्मबीर
धर्मबीर बरालु में बोले की टेल तक पानी आया के नहीं, हुंकार लगाते हुए गांव वालों ने किया सरकार का आभार
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सांसद धर्मवीर सिंह ने अपने तूफानी दौरे करते हुए आज लोहारू विधासभा के करीब तीन दर्जन गांवों का दौरा किया और भाजपा के लिए वोट मांगे। धर्मबीर सिंह ने लोहारू के गाँव सिंघानी, बरालु, गिगनाऊ सहित अनेक गांवों में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को कितना ही बरगला लें लेकिन जनता अब हकीकत जानती है और देश व प्रदेश की जनता आज मोदी के साथ है ,इसलिए मोदी देश के फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर धर्मबीर ने कहा कि विपक्ष कितना ही बरगला लें और विपक्ष से पूछो कि हम राष्ट्रवाद के नाम वोट नहीं मांगे तो क्या पाकिस्तान के लिए वोट मांगे,कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र के लिए ही काम करता है चाहे वह किसान हो,मजदुर हो या दिर कोई भी व्यवसाय करने वाले हो सभी राष्ट्र के लिए ही तो काम करते हैं। सभी के सहयोग से देश आगे बढ़ता है और हम देश की मजबूती बात नहीं करे तो क्या पाकिस्तान की करें। वही इस अवसर पर उन्होंने जेजेपी पार्टी के नेता अजय सिंह चौटाला द्वारा कोंग्रेसी प्रत्यासी श्रुति चौधरी के बारे में दिए गए विवादित ब्यान के प्र्शन पर बोलते हुए कहा कि समाज का तानाबाना मजबूत होना चाहिए और हमें किसी की बहन -बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें नहीं करनी चाहिए। हमें इन बातों में नहीं जाना चाहिए।
संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 2014 के चुनाव से भी बड़ी जीत है। जनता इस बार फिर दोबारा दोहराने के मूड में है। कहा कि भिवानी से भी लोगों ने प्रधानमंत्री को मजबूत करने के लिए मन बना लिया है, कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बिजली,पानी,सड़क ,रेल और रोजगार मामले में पारदर्शिता के साथ काम किया है।प्रदेश में बिजली के मामले में सरकार ने जो बड़ा फैसला लिया उसका गरीब एवम मध्यम वर्ग के साथ आम आदमी को बड़े स्तर पर लाभ प्रदेश में हुआ है।कहा कि राहत में भिवानी के लोगों को भी बड़े स्तर पर राहत मिली है।जो बिल हजारो और लाखों आया करते वे ढाई रुपये प्रति यूनिट होने के कारण अब 200 रुपये तक आ ठहरे ।कहा कि रोजगार के क्षेत्र में भी भिवानी के युवाओं को अधिक संख्या में लाभ हुआ है। इस अवसर पर आज इनेलों से चन्द्रभान मान और कांग्रेस पार्टी से राजकुमार मणिया मालवास कोहाड़ ने धर्मबीर के धर्मबीर का समर्थन करते हुए बीजेपी का दामन थामा ,जिनको भाजपा प्रत्यासी धर्मबीर सिंह ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत व सम्मान किया।
Byte : Dharambir singh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.