भिवानी: भिवानी जिले के गांव हालुवास के दीपक ने हाल ही में इटली में संपन्न हुई ग्रैंड 6 इटालियन पैरा चैंपियनशिप के लंबी कूद मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान बनाया है. दीपक ने गोल्ड जीतने के साथ ही एशियन खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. दीपक का गांव हालुवास पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. दीपक के पिता कृष्ण कुमार गांव में ही सब्जी की रहेड़ी लगाते हैं.
बेहद गरीब घर का रहने वाला दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. गरीबी और समस्याओं को दरकिनार कर दीपक खेल जगत में नए कीर्तिमान बनाने में लगा है. गांव हालुवास निवासी सहायक प्रोफेसर राकेश वर्मा ने बताया कि दीपक ने कुछ दिन पहले भी नेशनल में एक ही माह के दौरान दो गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान बनाया था. 6 से 8 मई तक इटली में चली इटालियन पैरा चैंपियनशिप में भी दीपक ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
दीपक अहमदाबाद के गांधी नगर में कोच सुनील तंवर की निगरानी में खेल का अभ्यास कर रहा है. दीपक के पिता गांव हालुवास में ही सब्जी की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं. परिवार भले ही तंगहाली में रह रहा हो लेकिन पिता चाहते हैं कि उनका बेटा देश और दुनिया में नाम रौशन करें. दीपक की मां सुदेश देवी गृहणी हैं.
मेडल जीतकर लौटे दीपक का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों ने कहा कि दीपक गांव का होनहार खिलाड़ी है. जिसने गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. दीपक ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया है. दीपक ने बताया कि गोल्ड जीतने के साथ ही उसने एशियन गेम्स के लिए भी क्वालिफाई किया है. परिवार को भरोसा है कि अब वह एशियन खेलों में भी देश की झोली में मेडल डालेगा. इसके लिए अहमदाबाद गांधी नगर में वह खेल अभ्यास को और अधिक निखारने में लगा है.