भिवानी: बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. देखते ही देखते आसमान से आफत बरसनी शुरू हो गई और भिवानी जिले के गांव उमरावत, कोंट, पूर्णपुरा, ढाणा लाडनपुर सहित अन्य साथ लगते गांवों में ओलावृष्टि से सरसों की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई.
किसानों ने कहा कि उन्होंने अपने खेतों में सरसों की फसल उगा रखी थी. ओलों ने उनकी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. अधिकतर किसानों ने तो ठेके पर जमीन लेकर के सरसों की फसल उगा रखी थी. उन्होंने कहा कि आज जो ओलावृष्टि हुई है उससे उनकी आशाओं पर पानी फिर गया और उनकी सारी फसल तबाह हो गई.
किसानों का कहना है कि वे केवल बरसाती पानी पर ही निर्भर हैं और आज जो बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है उसमें किसानों को बर्बादी के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है. किसानों ने सरकार से गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि उनके खेतों का जमीनी पानी पहले ही फसल योग्य नहीं है और अब बरसात के साथ आए ओलों ने उनकी कमर तोड़ दी है.
ये भी पढ़ें: जर्जर इमारत और कक्षा पर लगे ताले, देखिए शिक्षा मंत्री गुरुग्राम के सरकारी स्कूल की हालत