भिवानी: प्रेमनगर गांव निवासी बुजुर्ग की छत से गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई. जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भिवानी लेजाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद रोहतक रैफर कर दिया गया. लेकिन वहां उनकी हालत में सुधार नहीं होने के बाद परिजन उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल ले गए. जहां 4 अक्तूबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें वापस रोहतक रैफर कर दिया गया.
जहां 19 अक्टूबर को दोबारा बुजुर्ग व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हो गई.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि मृतक की छत से गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई थी. जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. यहां उनका इलाज चल रहा था. वीरवार को इलाज के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार रोहतक करा दिया गया है. विभाग द्वारा शुक्रवार को मृतक के घर को सैनिटाइज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है