भिवानी: कोरोना काल के दौरान प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भिवानी से सामने आया है. भिवानी सीआईए ने एक कैंटर से 493 पेटी अवैध शराब की बरामद करने में सफलता हासिल की है, फिलहाल पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि भिवानी के उप निरीक्षक मुरारीलाल अपनी टीम के साथ तोशाम बाईपास पर गश्त पर थे, इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पंजाब से अवैध शराब लेकर भिवानी होते हुए गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तिगड़ाना मोड पर नाकाबंदी कर जींद की तरफ से आ रहे एक कैंटर को रुकवा कर कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर से 493 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, इस दौरान पुलिस ने कैंटर चालक से शराब का परमिट पेश करने के लिए कहा तो कैंटर चालक परमिट नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़िए: सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज
बता दें कि पुलिस पूछताछ में ड्राइवर की पहचान मंजीत और कंडक्टर की पहचान विक्रम के रूप में हुई है. वहीं जांच इकाई द्वारा कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.