भिवानी: वर्ष 2020-21 के आम बजट में देश के किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का वीजन आज पेश किए गए बजट में साफ दिखाई दिया. इस बजट में केंद्र सरकार ने किसानों के उत्थान और उनकी आय बढ़ाने के लिए 16 एक्शन प्वाईंट पर काम किया है. जिससे भिवानी जिला के किसान काफी उत्साहित हैं.
भिवानी जिला के किसान अजय, जितेंद्र और सोमबीर ने बताया कि बजट में किसानों के सब्जियों और फलों के उत्पाद को संरक्षित करने के लिए 162 मीट्रिक टन कोल्ड स्टोरज और वेयरहाऊस बनाने की योजना से फल, सब्जी उत्पादक किसानों को सीधा लाभी होगा.
उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर क्रेडिट के लिए किसानों को 15 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान करने का वे स्वागत करते है. इसे कृषि क्षेत्र में अधिक इंवेस्ट हो सकेगा. इसके साथ ही 2.83 लाख करोड़ रूपये, कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास पर खर्च करने के निर्णय का लाभ सीधा किसानों को होगा.
किसानों ने बताया कि मछली उत्पादन को बढ़ावा देने, होर्टिकल्चर को बढ़ावा देने के लिए बजट में व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही 20 लाख किसानों को सरकार सौलर पंप लगाने में मदद करेगी तथा इससे किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बन जाएगा. इसके साथ ही पानी की किल्लत झेल रहे देश के 100 जिलों पर बजट में फोक्स किया गय है तथा वहां जल समस्या को समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
किसानों द्वारा फसल उत्पादन में फर्टिलाईजर के संतुलित इस्तेमाल को बढ़ावा देने के सवाल पर किसानों ने बताया कि हानिकारक कैमिकल के प्रयोग को कम करने के लिए सरकार ने बजट में कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसक किसान वर्ग भी स्वागत करता है. क्योंकि अब वे भी समझने लगे है कि कैमिकल युक्त खेती की बजाए आर्गेनिक खेती से प्राप्त उत्पाद देश के लोगों की सेहत के लिए बेहतर होते है.
ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान