भिवानी: जिले में बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के कई परिजनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि खुद विधायक और उनकी बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 21 हो गए हैं.
29 मई को विधायक घनश्याम सर्राफ के पीए सत्यनारायण के पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया था. क्योंकि पीए विधायक के संपर्क में रहता था और विधायक कई कार्यक्रमों में भाग लेते थे. एहतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने विधायक घनश्याम सर्राफ, उनके परिजनों और घर पर काम करने वालो में 21 लोगों के सैंपल लिए.
सीएमओ डॉक्टर जितेन्द्र कादियान ने बताया कि विधायक घनश्याम सर्राफ के पीए सत्यनारायण पॉजिटिव मिलने पर विधायक, उनके परिजन और उनके मकान पर काम करने वाले 21 लोगों के 29 मई को सैंपल लिए थे. इनमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें खुद विधायक की रिपोर्ट नेगेटिव है.
वहीं दो केस दो अलग-अलग गांवों से हैं. उन्होंने बताया कि अब जिला में एक्टिव केस 21 हो गए हैं. सीएमओ ने लोगों से अब पहले से ज्यादा सावधानी, सजगता और जागरूकता से साथ काम लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना विस्फोट, शनिवार को मिले 157 नए मरीज
बताया जा रहा है कि विधायक घनश्याम सर्राफ और उनकी एक बेटी सुरक्षित है, लेकिन विधायक की पत्नी, एक बेटी, एक बेटा, बेटे की पत्नी और एक साल की पोती, एक भांजा सहित 9 लोग पॉजिटिव हैं.
राहत की बात ये है कि विधायक खुद सुरक्षित हैं. क्योंकि विधायक घनश्याम सर्राफ बीते कई दिनों से शहर में अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. ऐसे में विधायक पॉजिटिव होते तो कई लोगों के लिए खतरे का संकेत होता.