भिवानी: कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए आप घर से निकलें, तो सजा के लिए तैयार रहें. खासकर भिवानी में पुलिस अब सख्त हो गई है और लापरवाह लोगों को बीच सड़क पर किसी को मुर्गा तो किसी को मेंढक बना कर सजा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- अंबाला के पार्क हीलिंग टच अस्पताल में बची दो घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 30 मरीजों की जान
कोरोना माहामारी के दुसरे चरण में हालात बेहद खराब हैं. कोरोना के केस व इससे होने वाली मौत के आंकडे हर रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, जिसे रोकने के लिए पहले नाइट कर्फ्यू तो फिर धारा 144 लागू की, पर बेपरवाह और लापरवाह लोगों ने पालना नहीं की तो लॉकडाउन लगाया गया. बावजूद इसके कई लोग अब भी सड़कों पर घुम रहे हैं. लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने लोगों को समझाया और चेतावनी दी कि कल से सख्ती बरती जाएगी.
बात करें भिवानी को तो मानों लोगों पर लॉकडाउन व पुलिस की चेतावनी का कोई असर ही नहीं. लोगों की भीड़ सड़कों पर कम नहीं हुई तो पुलिस ने सख्ती शुरू की. जिला में बुधवार को 46 नाके कर पूछताछ शुरू की. बाजारों में भी पुलिस दौड़ी और लापरवाह लोगों को सबक सिखाना शुरू किया. बेवजह घरों से निकले लोगों को सजा दी गई. किसी को मुर्गा तो किसी को मेंढक बना कर सड़क पर ही सजा दी गई.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ में 18-45 साल तक के लोगों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन
जैन चौकी इंचार्ज दशरथ शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बेवजह बार-बार घरों से निकलने वाले लापरवाह लोगों को सजा दी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी को मात देने के सिए घरों में रहें और बेवजह बाहर निकलोगे तो सजा मिलेगी.
कोरोना महामारी अब ना केवल विक्राल, बल्कि जानलेवा हो चुकी है. सरकार व प्रशासन हर तरह के प्रयास व हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन बेहतर होगा कि हर कोई सहयोग करे. कोरोना व सरकार के नियमों की पालना करे. अपने व अपनों की सुरक्षा के लिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें. क्योंकि जान है तो जहान है.