भिवानी: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पार कर चुकी है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. वहीं इस आपदा के दौर में भिवानी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का सही से पालन किया जा रहा है.
वहीं भिवानी में लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की सख्ती से पालन कर रहे हैं. जिले में लॉकडाउन बनाए रखने के लिए प्रशासन ड्रोन का सहारा ले रहा है. प्रशासन द्वारा शहर का सर्वे करवाया जा रहा है. ड्रोन की सहायता से कुछ तस्वीरें ली गई है जो शहर के हालात को बयां कर रही हैं.
ड्रोन की सहायता से जो तस्वीरे सामने आई हैं उसमें दिखाई दे रहा है कि शहर की सडक़ें सूनसान पड़ी हुई हैं. पार्क वीरान हैं लगता है जैसे पेड़-पौधे अपने आप से बातें कर रहे हों. भीड़भाड़ वाले इलाके भी सुनसान दिखाई दे रहे हैं. लॉकडाउन के चलते शहर की आबो-हवा भी साफ हो गई है.
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जिले के लोगों को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है. लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है.
अगर कोई शख्स सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नही करता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है. वहीं ड्रोन कैमरे की सहायता से किए गए सर्वे में साफ दिखाई दे रहा है कि भिवानी की जनता लॉकडाउन का सही से पालन कर रही है.