ETV Bharat / city

भिवानी: पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे चोरियां - तीन चोर गिरफ्तार भिवानी

भिवानी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं. वहीं तीनों चोरों ने चोरी की 8 वारदातें कबूल की हैं.

bhiwani police arrested three criminals
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:51 PM IST

भिवानी: एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो जेल से छूटकर बार-बार बंद मकानों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहने चोरी करते थे. ये चोर गिरोह बनाकर चोरी करते थे. हैरानी की बात ये है कि गिरोह के सरगना पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं जिनको लेकर वो भिवानी के साथ राजस्थान जेल में भी सजा काट चुका है.

8 बड़ी वारदात कबूल कीं

फिलहाल इन तीनों शातिर चोरों ने चोरी के 8 बड़ी वारदात कबूल की हैं. अपने नशे और अय्याशी की लत पूरी करने के लिए इन्होंने अनेक घरों को बर्बाद किया है.

पुलिस ने तीन चोरों की किया गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे चोरियां

गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी

भिवानी एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ इंचार्ज एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि ये तीनों शातिर चोर हैं. उन्होंने बताया कि जब एएसआई राजेश बामल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो उनको गुप्त सूचना मिली थी कि 3 चोर चोरी की स्कूटी सहित किरोड़ीमल पार्क में बैठे हैं.

नशे के लिए चोरियां

जब उन्हें काबू किया गया तो उन्होंने चोरी की स्कूटी सहित बंद मकानों से सोने चांदी के गहने चुराने की 8 वारदातें कबूल कीं. उन्होंने बताया कि जोगेंद्र उर्फ दिलवान गिरोह बनाकर चोरी करता है और ये तथा इसके सभी साथी चिट्टा, सुल्फा और गांजा का नशा करते हैं तथा अय्याशी करने के लिए चोरी करते हैं.

एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि दिलवान पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गहनता से पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य बड़ी वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है.

कबूलीं गई वारदातें

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इन तीनों चोरों ने चोरी की 8 वारदातें कबूल की हैं. जिनमें 5 महीने पहले नया बाजार निवासी विकास राजपूत के घर से सोने चांदी के जेवर चुराने की वारदात.

दिवाली से 1 सप्ताह बाद शिवनगर निवासी व्यापारी संजय अग्रवाल के घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने, 25 दिसंबर की रात को कृष्णा कॉलोनी में 2 मकानों से गहने चोरी करने, 5-6 रोज पहले मस्त वाली गली में बंद मकान से चोरी करने की वारदात, चार-पांच दिन पहले ही हनुमान ढाणी में एक मकान से चोरी करने और 4 महीन पहले अजय नायक पत्रकार के घर चोरी में नाकाम होने पर मारपीट करने की वारदात शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राज्य पार्टी के तौर पर भारतीय चुनाव आयोग ने जेजेपी को किया सूचीबद्ध

भिवानी: एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो जेल से छूटकर बार-बार बंद मकानों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहने चोरी करते थे. ये चोर गिरोह बनाकर चोरी करते थे. हैरानी की बात ये है कि गिरोह के सरगना पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं जिनको लेकर वो भिवानी के साथ राजस्थान जेल में भी सजा काट चुका है.

8 बड़ी वारदात कबूल कीं

फिलहाल इन तीनों शातिर चोरों ने चोरी के 8 बड़ी वारदात कबूल की हैं. अपने नशे और अय्याशी की लत पूरी करने के लिए इन्होंने अनेक घरों को बर्बाद किया है.

पुलिस ने तीन चोरों की किया गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे चोरियां

गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी

भिवानी एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ इंचार्ज एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि ये तीनों शातिर चोर हैं. उन्होंने बताया कि जब एएसआई राजेश बामल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो उनको गुप्त सूचना मिली थी कि 3 चोर चोरी की स्कूटी सहित किरोड़ीमल पार्क में बैठे हैं.

नशे के लिए चोरियां

जब उन्हें काबू किया गया तो उन्होंने चोरी की स्कूटी सहित बंद मकानों से सोने चांदी के गहने चुराने की 8 वारदातें कबूल कीं. उन्होंने बताया कि जोगेंद्र उर्फ दिलवान गिरोह बनाकर चोरी करता है और ये तथा इसके सभी साथी चिट्टा, सुल्फा और गांजा का नशा करते हैं तथा अय्याशी करने के लिए चोरी करते हैं.

एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि दिलवान पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गहनता से पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य बड़ी वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है.

कबूलीं गई वारदातें

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इन तीनों चोरों ने चोरी की 8 वारदातें कबूल की हैं. जिनमें 5 महीने पहले नया बाजार निवासी विकास राजपूत के घर से सोने चांदी के जेवर चुराने की वारदात.

दिवाली से 1 सप्ताह बाद शिवनगर निवासी व्यापारी संजय अग्रवाल के घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने, 25 दिसंबर की रात को कृष्णा कॉलोनी में 2 मकानों से गहने चोरी करने, 5-6 रोज पहले मस्त वाली गली में बंद मकान से चोरी करने की वारदात, चार-पांच दिन पहले ही हनुमान ढाणी में एक मकान से चोरी करने और 4 महीन पहले अजय नायक पत्रकार के घर चोरी में नाकाम होने पर मारपीट करने की वारदात शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राज्य पार्टी के तौर पर भारतीय चुनाव आयोग ने जेजेपी को किया सूचीबद्ध

Intro:एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ ने तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो जेल से छूटकर बार-बार बंद मकानों को निशाना बनाकर सोने चांदी के गहने छोड़ते थे । यह चोर गिरोह बनाकर चोरी करते थे हैरानी की बात यह है कि गिरोह के सरगना पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं जिनको लेकर वह भिवानी के साथ राजस्थान जेल में भी सजा काट चुका है । फिलहाल इन तीनों शातिर चोरों ने चोरी के 8 बड़ी वारदात कबूल की हैं अपने नशे व अय्याशी की लत पूरी करने के लिए उन्होंने अनेक घरों को बर्बाद किया है ।


Body:भिवानी एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस स्टाफ इंचार्ज एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि यह तीनों चोर शातिर चोर हैं। उन्होंने बताया कि जब एएसआई राजेश बामल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो उन्होंने गुप्त सूचना मिली थी कि 3 चोर चोरी की स्कूटी सहित किरोड़ीमल पार्क में बैठे हैं । जब उन्हें काबू किया गया तो उन्होंने चोरी की स्कूटी सहित है बंद मकानों से सोने चांदी के गहने चुराने की 8 वारदातें कबूल की । उन्होंने बताया कि जोगेंद्र उर्फ दिलवान गिरोह बनाकर चोरी करता है और यह तथा इसके सभी साथी चिट्टा सुल्फा व गांजा का नशा करते हैं तथा अय्याशी करने के लिए चोरी करते हैं। एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि दिलवान पर चोरी के 22 मामले दर्ज हैं उन्होंने बताया कि गहनता से पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य बड़ी वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है ।

बाइट - कृष्ण मलिक इंचार्ज एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस भिवानी


Conclusion:पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इन तीनों चोरों ने चोरी की 8 वारदातें कबूल की हैं जिनमें 5 माह पहले नया बाजार निवासी विकास राजपूत के घर से सोने चांदी के जेवर चुराने , दिवाली से 1 सप्ताह बाद शिवनगर निवासी भी व्यापारी संजय अग्रवाल के घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने , 25 दिसंबर की रात को कृष्णा कॉलोनी में 2 मकानों से गहने चोरी करने , 5-6 रोज पहले मस्त वाली गली में बंद मकान से चोरी करने , चार-पांच दिन पहले ही हनुमान ढाणी में एक मकान से चोरी करने और 4 माह पहले अजय नायक पत्रकार के घर चोरी में नाकाम होने पर मारपीट करने की वारदात शामिल है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.