भिवानी: वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के सरकार के फैसले के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपये प्रति लीटर कम हो (NEW RATE OF PETROL DIESEL) गई. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की थी. अब पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल सात रुपये सस्ता हो गया है. सरकार का कहना है कि प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी. दामों कटौती के बाद लोगों को भी थोड़ी राहक मिली है और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों से परेशान जनता के लिए यह राहत भरी खबर है. मोदी सरकार ने उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले कल खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में आठ रुपये की कटौती की जाएगी और डीजल पर सात रुपये उत्पाद शुल्क घटाया (petrol diesel new price) जाएगा. सरकार के इस फैसले के बाद अब पेट्रोल 9.5 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं डीजल भी 7 रुपये सस्ता हो गया है. नई कीमतें रविवार 22 मई सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं.
सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब एक लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह वैट में भी कटौती करें और जनता को राहत दें. उन्होंने खासतौर पर उन राज्यों को दाम घटाने के लिए कहा है जिन्होंने नवंबर 2021 में वैट में कटौती नहीं की थी. इसी कड़ी में भिवानी की जनता सरकार के फैसले से खुश (bhiwani people reaction on petrol diesel new price) है. भिवानी वासियों ने कहा कि सरकार का यह अच्छा फैसला है.
लोगों ने कहा कि अब घर की आवश्यक वस्तुओं के लिए पैसों की बचत होगी और जेब पर ज्यादा बोझ भी नही पड़ेगा. गौरतलब है कि जनता काफी दिनों से महंगाई से त्रस्त है. हालात यह है कि महंगाई दर सात फीसदी के करीब पहुंच गई है. सिर्फ डीजल-पेट्रोल या गैस ही नहीं, बल्कि खाने के तेल, सब्जियां, गेहूं, अनाज सब कुछ महंगा हो रहा है, जिससे जनता का खर्च बहुत अधिक बढ़ गया है. ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क घटाने का फैसला जनता के लिए एक बड़ी राहत देने वाला है.
ये भी पढ़ें: एक्साइज घटने के बाद कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, राज्य के राजस्व पर पड़ेगा असर