ETV Bharat / city

लॉकडाउन में गरीबों के लिए खाना तैयार कर रहे भिवानी जेल के कैदी

पूरे प्रदेश के साथ-साथ भिवानी में भी लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है. इस समस्या का हल करने के लिए अब जेल से कैदी भी साथ दे रहे हैं.

hiwani prisoners making food
hiwani prisoners making food
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 4:29 PM IST

भिवानी: लॉकडाउन में अब ऐसे व्यक्तियों के सामने भोजन की समस्या आने लग गई है, जिनका रोजगार छीन गया है. हालांकि सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी को भी भूखा नहीं सोने देना है, खाने-पीने का हर सामान उपलब्ध करवाना है.

भिवानी की सभी सामाजिक संस्थाएं भी अब आगे आई हैं. सामाजिक संस्थाओं ने कच्चा राशन एकत्रित करके जेल में भिजवाया. जहां जेल के कैदी अब उस राशन का खाना तैयार करके दे रहे हैं. राशन का खाना बनाने के बाद जिला प्रशासन को दिया जा रहा है. जिसे प्रशासन जरूरत मंद लोगों को भिजवा रहा है.

Bhiwani jail prisoners
लॉकडाउन में गरीबों के लिए भिवानी जेल के कैदी कर रहे खाना तैयार.

भिवानी की सामाजिक संस्था शांति सेना प्रमुख और भिवानी पंचायत समिति इक्ट्ठी हो गई है. संस्थाओं ने आज कच्चा राशन लेकर जेलों में बनने के लिए दिया. जेल के कैदी इस राशन को स्वछता से बना रहे हैं. जेल में बन रहे राशन के के बारे में जेलर सत्यवान ने बताया कि सरकार के निर्देश आ चुके हैं जिला प्रशाशन के आदेश भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं

भिवानी की संस्थाएं इक्ट्ठी हो चुकी हैं. संस्थाएं आज कच्चा सामान लेकर आई थी और उन्होंने कैदियों से पूछकर उनकी हामी होने के बाद उनसे बनवाया है. खाना बनवा कर अब संस्था और प्रशासन के सहयोग से इसे बांटा जाएगा.

संस्था के सदस्य विनोद ने भी बताया कि वे लोग प्रयास कर रहे हैं कि कोई शहर में भूखा न सोए, इसके लिए उनकी भिवानी की समिति आगे आई है. भोजन सबको मिले इसके लिए समिति के लोग भोजन जेल प्रशासन के सहयोग से बनवा कर बंटवा रहे हैं.

भिवानी जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है. छोटी काशी के लोग किसी को भूखा नहीं सोने देते और अब तो वैसे भी वक्त बुरा है. इस बुरे वक्त में सभी संस्था एकत्रित होकर आगे आई हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

भिवानी: लॉकडाउन में अब ऐसे व्यक्तियों के सामने भोजन की समस्या आने लग गई है, जिनका रोजगार छीन गया है. हालांकि सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी को भी भूखा नहीं सोने देना है, खाने-पीने का हर सामान उपलब्ध करवाना है.

भिवानी की सभी सामाजिक संस्थाएं भी अब आगे आई हैं. सामाजिक संस्थाओं ने कच्चा राशन एकत्रित करके जेल में भिजवाया. जहां जेल के कैदी अब उस राशन का खाना तैयार करके दे रहे हैं. राशन का खाना बनाने के बाद जिला प्रशासन को दिया जा रहा है. जिसे प्रशासन जरूरत मंद लोगों को भिजवा रहा है.

Bhiwani jail prisoners
लॉकडाउन में गरीबों के लिए भिवानी जेल के कैदी कर रहे खाना तैयार.

भिवानी की सामाजिक संस्था शांति सेना प्रमुख और भिवानी पंचायत समिति इक्ट्ठी हो गई है. संस्थाओं ने आज कच्चा राशन लेकर जेलों में बनने के लिए दिया. जेल के कैदी इस राशन को स्वछता से बना रहे हैं. जेल में बन रहे राशन के के बारे में जेलर सत्यवान ने बताया कि सरकार के निर्देश आ चुके हैं जिला प्रशाशन के आदेश भी आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं

भिवानी की संस्थाएं इक्ट्ठी हो चुकी हैं. संस्थाएं आज कच्चा सामान लेकर आई थी और उन्होंने कैदियों से पूछकर उनकी हामी होने के बाद उनसे बनवाया है. खाना बनवा कर अब संस्था और प्रशासन के सहयोग से इसे बांटा जाएगा.

संस्था के सदस्य विनोद ने भी बताया कि वे लोग प्रयास कर रहे हैं कि कोई शहर में भूखा न सोए, इसके लिए उनकी भिवानी की समिति आगे आई है. भोजन सबको मिले इसके लिए समिति के लोग भोजन जेल प्रशासन के सहयोग से बनवा कर बंटवा रहे हैं.

भिवानी जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है. छोटी काशी के लोग किसी को भूखा नहीं सोने देते और अब तो वैसे भी वक्त बुरा है. इस बुरे वक्त में सभी संस्था एकत्रित होकर आगे आई हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.