भिवानी: जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग मरीजों को होम आइसोलेट कर रहा है. वहीं होम आइसोलेट किए गए मरीजों की तरफ से कई बार परेशानी होने की बात कही गई. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट मरीजों को आश्वास्त किया है.
होम आइसोलेट मरीजों से विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे होम आइसोलेशन में किसी प्रकार से घबराएं नहीं. सभी नागरिक मास्क का प्रयोग जरूर करें. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने जिलावासियों से ये अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव को होम आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें. जनहित को देखते हुए विभाग मरीजों को होम आइसोलेट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हिसार में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने वेंटिलेटर ना मिलने के लगाए आरोप
सिविल सर्जन ने जिलावासियों को ये आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी. आइसोलेट किए जा रहे मरीजों का पूरा उपचार किया जा रहा है, उनकी हर समय देखभाल की जा रही है. होम आइसोलेट मरीज जरा भी ना घबराएं, स्वास्थ्य विभाग उनकी सेवा में लगातार काम कर रहा है.
प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार दोपहर तक जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 163 हो गई है जिसमें 91 एक्टिव केस हैं. जिले में अभी तक कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 है और अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठीक हुए 146 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 4718