भिवानी: जिले में शनिवार को राहत भरी खबर सामने आई. शनिवार सुबह जिले में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. वहीं शनिवार को 4 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि अब तक जिले में कुल 778 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 738 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले से 400 कोरोना के सेंपल लिए गए.
सीएमओ ने जिलावासियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं. वहीं मास्क का प्रयोग करते हुए बार-बार अपने हाथों को साबून से अवश्य धोएं. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस को लेकर कोई जानकारी लेनी है तो वो विभाग द्वारा बनाए गए कॉल सैंटर नंबर 01664242130, 9050397313 और हैल्पलाईन नंबर 7015077108, 108 पर संपर्क कर सकता है.
ये भी पढ़ें: बरोदा की जनता से बोले कृषि मंत्री, 'बीजेपी के चुनाव हराने पर नुकसान थारा भी अर म्हारा भी'
वहीं हरियाणा में शुक्रवार को 711 केस सामने आए थे. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस केसों की संख्या 34 हजार 965 हो गई थी. जिनमें से 28 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद 176, गुरुग्राम 78, रेवाड़ी 74, रोहतक 62, अंबाला 48 और पानीपत में 44 मामले सामने आए थे.