भिवानी: भिवानी के लोगों को अब गंदगी के ढेरों से निजात मिलने जा रही है. क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत भिवानी शहर को नंवर वन पर लाने के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है.अब शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा. इसी के तहत भिवानी में आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली निकाली. जिसके तहत कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने के लिए जागरूक किया.
नगर परिषद के ईओ संजय यादव ने बताया कि स्वच्छता संरक्षण 2021 के तहत भिवानी शहर को स्वच्छता के मामले में नवंर एक पर लाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गोहाना की सब्जी मंडी में सरेआम स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं व्यापारी
वहीं शहर में लगे गंदगी के ढेरों को भी उठाया जाएगा. ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भिवानी को स्वच्छता संरक्षण में नंबर वन पर ला उनका लक्ष्य है.