ETV Bharat / city

राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता: हरियाणा के खिलाड़ी ने जीते दो सिल्वर मेडल, टॉप रैंक के खिलाड़ी को हराया

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 6:13 PM IST

भिवानी के बैडमिंटन खिलाड़ी सैम चावला ने 18 से 23 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित हुई ऑल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता डबल्स (All India Tennis Doubles Championship) चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. टूर्नामेंट में भाग लेकर सैम चावला रविवार रात को अपने घर रोहतक लोटे हैं.

Bhiwani player Sam Chawla
Bhiwani player Sam Chawla

भिवानी: जिले को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. क्यूबा ऐसा देश है जिसके हर घर में मुक्केबाज पाया जाता है. वहीं भिवानी शहर के भी हर चौथे या पांचवें घर में मुक्केबाज मिलता है. अब ना केवल जिले के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती बल्कि विभिन्न खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है. इस कड़ी में भिवानी के बैडमिंटन खिलाड़ी सैम चावला ने 18 से 23 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित हुई (All India Tennis Doubles Championship) ऑल इंडिया टेनिस डबल्स चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं.

सैम ने 4 से 8 अप्रैल तक आयोजित हुई ऑल इंडिया टेनिस सिंगल प्रतियोगिता में भी रजत पदक अपने नाम किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी सैम चावला (badminton player sam chawla) ने डबल्स चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने से टॉप रैंक खिलाड़ी चंडीगढ़ के नीरज को 6-1, 6-3 से हारकर रजत पदक अपने नाम किया. सैम चावला की इस उपलब्धि पर रोहतक में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटे पर नाज है. वहीं सैम चावला के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टूर्नामेंट में भाग लेकर सैम चावला रविवार रात को अपने घर भिवानी लोटे हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी आशा कुमारी ने जीता सिल्वर पदक

सैम चावला की इस उपलब्धि पर भिवानी के उपायुक्त आरएस ढि़ल्लों ने सोमवार को अपने कार्यालय में खिलाड़ी सैम को सम्मानित किया. उपायुक्त आरएस ढि़ल्लों ने कहा कि भिवानी की मिट्टी ने देश को अनेक खिलाड़ी दिए है. इन खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. उपायुक्त ने अन्य युवाओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि विभिन्न खेलों में युवा ज्यादा से ज्यादा भाग ले और देश की तरक्की में योगदान दें. सैम चावला की इस उनके कोच शैलेंद सिंह मान, एडवोकेट प्रिया लेघां, एडवोकेट मनोज कुमार, विशाल जीत सिंह, हिमांशु शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जिले को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. क्यूबा ऐसा देश है जिसके हर घर में मुक्केबाज पाया जाता है. वहीं भिवानी शहर के भी हर चौथे या पांचवें घर में मुक्केबाज मिलता है. अब ना केवल जिले के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती बल्कि विभिन्न खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है. इस कड़ी में भिवानी के बैडमिंटन खिलाड़ी सैम चावला ने 18 से 23 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित हुई (All India Tennis Doubles Championship) ऑल इंडिया टेनिस डबल्स चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं.

सैम ने 4 से 8 अप्रैल तक आयोजित हुई ऑल इंडिया टेनिस सिंगल प्रतियोगिता में भी रजत पदक अपने नाम किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी सैम चावला (badminton player sam chawla) ने डबल्स चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने से टॉप रैंक खिलाड़ी चंडीगढ़ के नीरज को 6-1, 6-3 से हारकर रजत पदक अपने नाम किया. सैम चावला की इस उपलब्धि पर रोहतक में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटे पर नाज है. वहीं सैम चावला के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टूर्नामेंट में भाग लेकर सैम चावला रविवार रात को अपने घर भिवानी लोटे हैं.

ये भी पढ़ें- नेशनल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी आशा कुमारी ने जीता सिल्वर पदक

सैम चावला की इस उपलब्धि पर भिवानी के उपायुक्त आरएस ढि़ल्लों ने सोमवार को अपने कार्यालय में खिलाड़ी सैम को सम्मानित किया. उपायुक्त आरएस ढि़ल्लों ने कहा कि भिवानी की मिट्टी ने देश को अनेक खिलाड़ी दिए है. इन खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. उपायुक्त ने अन्य युवाओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि विभिन्न खेलों में युवा ज्यादा से ज्यादा भाग ले और देश की तरक्की में योगदान दें. सैम चावला की इस उनके कोच शैलेंद सिंह मान, एडवोकेट प्रिया लेघां, एडवोकेट मनोज कुमार, विशाल जीत सिंह, हिमांशु शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.