भिवानी: सेक्टर-13 में नवनिर्मित सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को महासभा के प्रदेशाध्यक्ष आरके शर्मा की अगुवाई में अतिरिक्त उपायुक्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सहमति से ये प्रस्ताव पास किया गया की सुषमा स्वराज का भिवानी से गहरा लगाव था. वो अक्सर भिवानी अपने धर्मभाई नरेंद्र शर्मा के घर आती रहती थी. इसलिए उनकी याद में सेक्टर-13 में नवनिर्मित सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम उनके नाम पर रखा जाए.
हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग करते हुए कहा कि स्व. सुषमा स्वराज का सम्मान करते हुए अति शीघ्र नवनिर्मित स्कूल के नाम का नामकरण कर प्रदेश और जिले की जनता के आवाज पर मोहर लगाएं.
ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव