ETV Bharat / city

भिवानी समेत इन 4 जिलों के लिए नवंबर में होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानिए कब से करना है रजिस्ट्रेशन - भिवानी में अग्निवीरों की भर्ती रैली

भिवानी समेत चार जिलों के लिए नवंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती रैली (Haryana Agniveer Recruitment 2022) आयोजित की जायेगी. इस रैली के लिए पात्र युवा सेना की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. रैली को सफल बनाने को लेकर भिवानी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं.

haryana Army Recruitment 2022
haryana Army Recruitment 2022
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:32 PM IST

भिवानी: भिवानी सहित चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के युवाओं के लिए स्थानीय भीम स्टेडियम में अग्निवीरों की भर्ती (haryana Army Recruitment 2022) की जायेगी. साल 2022-23 के लिए नवंबर महीने में इस सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में भाग लेने के लिए चारों जिले के युवा एक अगस्त से सेना की वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

भिवानी उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने सेना व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि युवाओं को सेना में भर्ती के बारे में जागरूक करें. इस कड़ी में कैंप और सेमीनारों का आयोजन करके उन्हें जानकारी दें. भर्ती में आने वाले युवाओं की सुरक्षा व रहने के बारे में दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भीम स्टेडियम में इस बाबत कंट्रोल रूम स्थापित करे और डीएसपी स्तर के अधिकारी को रैली के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए.

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य विभाग पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे और बिजली विभाग भर्ती के दौरान निर्बाध बिजली सप्लाई का काम संभाले. जिला खेल अधिकारी खेल स्टेडियम के रख रखाव के साथ-साथ भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के लिए रहने व खाने का भी इंतजाम करेगा. इसके अलावा पीडब्लूडी विभाग रैली स्थल पर बैरीकेडिंग व स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ नियुक्त करे.

इससे पहले अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) आयोजित करने का ऐलान किया जा चुका है. हिसार रैली (Army Bharti 2022) में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं. इस बारे मे जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद जिले के जो युवा मानदंडों को पूरा करते हैं, उनके लिए 1 जुलाई से सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है. पंजीकरण की यह प्रक्रिया तीस दिनों तक खुली रहेगी.

अग्निवीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा. आईटीआई योग्य युवाओ के लिए इन श्रेणियों हेतु आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है. उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवाओं ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो. ऐसे सभी युवा रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं. सेना भर्ती कार्यालय ने सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी युवा दलाली की गतिविधि के शिकार न हो और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचें.

ये भी पढ़ें- Agniveer Army Recruitment: हिसार में 12 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, यहां करें पंजीकरण

भिवानी: भिवानी सहित चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के युवाओं के लिए स्थानीय भीम स्टेडियम में अग्निवीरों की भर्ती (haryana Army Recruitment 2022) की जायेगी. साल 2022-23 के लिए नवंबर महीने में इस सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में भाग लेने के लिए चारों जिले के युवा एक अगस्त से सेना की वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

भिवानी उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने सेना व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि युवाओं को सेना में भर्ती के बारे में जागरूक करें. इस कड़ी में कैंप और सेमीनारों का आयोजन करके उन्हें जानकारी दें. भर्ती में आने वाले युवाओं की सुरक्षा व रहने के बारे में दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भीम स्टेडियम में इस बाबत कंट्रोल रूम स्थापित करे और डीएसपी स्तर के अधिकारी को रैली के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए.

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य विभाग पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे और बिजली विभाग भर्ती के दौरान निर्बाध बिजली सप्लाई का काम संभाले. जिला खेल अधिकारी खेल स्टेडियम के रख रखाव के साथ-साथ भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के लिए रहने व खाने का भी इंतजाम करेगा. इसके अलावा पीडब्लूडी विभाग रैली स्थल पर बैरीकेडिंग व स्वास्थ्य विभाग पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ नियुक्त करे.

इससे पहले अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त 2022 तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में रैली (Army Agnipath Recruitment in Hisar) आयोजित करने का ऐलान किया जा चुका है. हिसार रैली (Army Bharti 2022) में जिला फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के युवा भाग ले सकते हैं. इस बारे मे जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि फतेहाबाद जिले के जो युवा मानदंडों को पूरा करते हैं, उनके लिए 1 जुलाई से सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है. पंजीकरण की यह प्रक्रिया तीस दिनों तक खुली रहेगी.

अग्निवीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा. आईटीआई योग्य युवाओ के लिए इन श्रेणियों हेतु आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है. उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवाओं ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उसका जन्म 1 अक्टूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ हो. ऐसे सभी युवा रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं. सेना भर्ती कार्यालय ने सलाह देते हुए कहा है कि कोई भी युवा दलाली की गतिविधि के शिकार न हो और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचें.

ये भी पढ़ें- Agniveer Army Recruitment: हिसार में 12 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, यहां करें पंजीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.