भिवानी: आम आदमी पार्टी के नेता जयपाल जागलान ने उपमंडल के आधा दर्जन गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्रों का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.
तोशाम क्षेत्र के गांव छपार, बजीणा, हेतमपुरा,ढ़ाणीमाहू ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के शरीर में ऑक्सीजन की जांच करने के लिए ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा पूरे प्रदेश के कई गांवों में आप की तरफ से ये केंद्र खोले जा रहे हैं.
जयपाल जागलान ने बताया कि व्यक्ति के शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन का होना बहुत जरूरी है. एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में 90 से 120 तक ऑक्सीजन का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन की रिपोर्ट का शीघ्र पता चल जाता है.
ये भी पढ़ें: एक जैसे हैं कोरोना और आम बुखार के लक्षण, ऐसे समझें दोनों में अंतर