ETV Bharat / city

तेज आंधी के चलते चार कॉलोनियों को पानी पहुंचाने वाले बूस्टर पर गिरा पेड़, सप्लाई हुई बाधित - बूस्टर पर गिरा पेड़ भिवानी

भिवानी शहर के रामनगर जलघर का बूस्टर तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से बर्बाद हो गया. इसके चलते पानी के बूस्टर को ढकने वाले कमरे सहित दीवारें व बूस्टर की बिजली फिटिंग सहित उपकरण चपेट में आए तथा बूस्टर पूर्णतया बर्बाद हो गए.

Booster
Booster
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:24 PM IST

भिवानी : भिवानी शहर के पांच कॉलोनियों को पानी सप्लाई करने वाले रामनगर जलघर का बूस्टर तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से बर्बाद हो गया. भिवानी शहर में आज सुबह से ही हल्की बरसात के साथ तेज हवा व आंधी चल रही थी, जिसके चलते बूस्टर की दीवार के साथ खड़ा वर्षों पुराना बरगद का पेड़ आंधी व तेज हवा को सहन नहीं कर पाया तथा बूस्टर की दीवार को तोड़ते हुए गिर गया.

इसके चलते पानी के बूस्टर को ढकने वाले कमरे सहित दीवारें व बूस्टर की बिजली फिटिंग सहित उपकरण चपेट में आए तथा बूस्टर पूर्णतया बर्बाद हो गया.

ये भी पढ़े- सौ करोड़ महीने की उगाही बिना सीएम के जानकारी के नहीं हो सकती, इस्तीफा दें उद्धव: अनिल विज

जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी के तहत पड़ने वाले इस बूस्टर के बर्बाद होने के बाद अब पानी की समस्या को लेकर यहां के लोगों को दो-चार होना पड़ेगा, क्योंकि इस क्षेत्र में पहले से ही पानी की सप्लाई को लेकर समस्या बनी हुई थी, जिसको लेकर कॉलोनीवासी मटका फोड़ प्रदर्शन भी कर चुके थे.

ये भी पढ़े- हरियाणा के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के फाइनल रिजल्ट पर लगी रोक, ये रही वजह

अब चूंकि लंबे समय बाद भिवानी के जलघरों में 22 मार्च को पानी पहुंचा था तथा लोगों के पास पीने का पानी पहुंचना ही शुरू हुआ था. ऐसे में बूस्टर बर्बाद होने से रामनगर कॉलोनी, चिरंजीव कॉलोनी, पार्क कॉलोनी क्षेत्र के लोगों को फिर से पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा.

भिवानी : भिवानी शहर के पांच कॉलोनियों को पानी सप्लाई करने वाले रामनगर जलघर का बूस्टर तेज आंधी के चलते पेड़ गिरने से बर्बाद हो गया. भिवानी शहर में आज सुबह से ही हल्की बरसात के साथ तेज हवा व आंधी चल रही थी, जिसके चलते बूस्टर की दीवार के साथ खड़ा वर्षों पुराना बरगद का पेड़ आंधी व तेज हवा को सहन नहीं कर पाया तथा बूस्टर की दीवार को तोड़ते हुए गिर गया.

इसके चलते पानी के बूस्टर को ढकने वाले कमरे सहित दीवारें व बूस्टर की बिजली फिटिंग सहित उपकरण चपेट में आए तथा बूस्टर पूर्णतया बर्बाद हो गया.

ये भी पढ़े- सौ करोड़ महीने की उगाही बिना सीएम के जानकारी के नहीं हो सकती, इस्तीफा दें उद्धव: अनिल विज

जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी के तहत पड़ने वाले इस बूस्टर के बर्बाद होने के बाद अब पानी की समस्या को लेकर यहां के लोगों को दो-चार होना पड़ेगा, क्योंकि इस क्षेत्र में पहले से ही पानी की सप्लाई को लेकर समस्या बनी हुई थी, जिसको लेकर कॉलोनीवासी मटका फोड़ प्रदर्शन भी कर चुके थे.

ये भी पढ़े- हरियाणा के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के फाइनल रिजल्ट पर लगी रोक, ये रही वजह

अब चूंकि लंबे समय बाद भिवानी के जलघरों में 22 मार्च को पानी पहुंचा था तथा लोगों के पास पीने का पानी पहुंचना ही शुरू हुआ था. ऐसे में बूस्टर बर्बाद होने से रामनगर कॉलोनी, चिरंजीव कॉलोनी, पार्क कॉलोनी क्षेत्र के लोगों को फिर से पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.