ETV Bharat / city

भिवानी: 4791 मीट्रिक टन सरसों तो 2106 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक - Musturd crop MSP Bhiwani

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि भिवानी अनाज मंडी में पांच अप्रैल तक 4791 मीट्रिक टन सरसों की पहुंच हुई. वहीं दूसरी ओर मंडियों में पांच अप्रैल तक 2106 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

Bhiwani
Bhiwani
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:16 AM IST

भिवानी: जिले में किसानों को सरसों की फसल के एमएसपी से भी अधिक के भाव मिल रहा है. यहां के मंडियों में सरसों की फसल की 4700 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल रुपए बिक्री हुई है.

जिले में बनाई गई विभिन्न मंडियों में पांच अप्रैल तक 4791 मीट्रिक टन सरसों की पहुंच हुई, जिसकी आढ़ती द्वारा सारी फसल की खरीद की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर मंडियों में पांच अप्रैल तक 2106 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

ये भी पढ़े- सिरसा: 59 खरीद केंद्रों पर दो दिन में हजारों क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि भिवानी अनाज मंडी में 2230 मीट्रिक टन, लोहारू में 215, बहल में 455, ढिगावा में 305, जुई में 460, सिवानी में 222, तोशाम में 809, बवानीखेड़ा में 137 सरसों की आवक हुई है.

वहीं जिला की मंडियों में पांच अप्रैल तक 2106 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें भिवानी अनाज मंडी में 435, चांग में 270, लोहारू में 248, बवानीखेड़ा में 187, ढिगावा में 477, सिवानी में 182, तोशाम में 96 और जुई मंडी में 211 मीट्रिक टन, गेहूं की आवक हो चुकी है.

मंडियों में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे मंडियों में अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखाकर व साफ-सुथरी करके लाएं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए गेहूंं 1975 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों का 4650 रुपए व चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए निर्धारित किया है.

ये भी पढ़े- सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, मंगलवार को सामने आए 170 नए मामले

उन्होंने कहा कि किसान उनके मोबाईल पर दिए गए संदेश के अनुरूप तारीख पर ही अपनी फसल मंडी में लेकर आएं. उन्होंने किसानों से यह भी अपील की है कि वे जिस वाहन में फसल लेकर आएं, उसको खाली करने के पश्चात अपने वाहन को तुरंत मंडी से बाहर लेकर जाएं, ताकि मंडी में वाहनों से जाम की स्थिति न बने. यदि किसानों को मंडी में किसी प्रकार से परेशानी हो तो वे टोल फ्री नंबर 18001802060 पर या सचिव मार्केट कमेटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

भिवानी: जिले में किसानों को सरसों की फसल के एमएसपी से भी अधिक के भाव मिल रहा है. यहां के मंडियों में सरसों की फसल की 4700 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल रुपए बिक्री हुई है.

जिले में बनाई गई विभिन्न मंडियों में पांच अप्रैल तक 4791 मीट्रिक टन सरसों की पहुंच हुई, जिसकी आढ़ती द्वारा सारी फसल की खरीद की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर मंडियों में पांच अप्रैल तक 2106 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

ये भी पढ़े- सिरसा: 59 खरीद केंद्रों पर दो दिन में हजारों क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि भिवानी अनाज मंडी में 2230 मीट्रिक टन, लोहारू में 215, बहल में 455, ढिगावा में 305, जुई में 460, सिवानी में 222, तोशाम में 809, बवानीखेड़ा में 137 सरसों की आवक हुई है.

वहीं जिला की मंडियों में पांच अप्रैल तक 2106 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें भिवानी अनाज मंडी में 435, चांग में 270, लोहारू में 248, बवानीखेड़ा में 187, ढिगावा में 477, सिवानी में 182, तोशाम में 96 और जुई मंडी में 211 मीट्रिक टन, गेहूं की आवक हो चुकी है.

मंडियों में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे मंडियों में अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखाकर व साफ-सुथरी करके लाएं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए गेहूंं 1975 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों का 4650 रुपए व चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए निर्धारित किया है.

ये भी पढ़े- सोनीपत में फिर फूटा कोरोना बम, मंगलवार को सामने आए 170 नए मामले

उन्होंने कहा कि किसान उनके मोबाईल पर दिए गए संदेश के अनुरूप तारीख पर ही अपनी फसल मंडी में लेकर आएं. उन्होंने किसानों से यह भी अपील की है कि वे जिस वाहन में फसल लेकर आएं, उसको खाली करने के पश्चात अपने वाहन को तुरंत मंडी से बाहर लेकर जाएं, ताकि मंडी में वाहनों से जाम की स्थिति न बने. यदि किसानों को मंडी में किसी प्रकार से परेशानी हो तो वे टोल फ्री नंबर 18001802060 पर या सचिव मार्केट कमेटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.