भिवानी: भीम स्टेडियम में 36वें राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए. पहले सेमीफाइनल मुकाबला में रोहतक ने दादरी के हराया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जींद ने सोनीपत को हराया. अब 17 अक्टूबर यानि रविवार को रोहतक और जींद के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
रविवार को रोहतक और जींद के बीच फाइनल
इस बारे में हॉकी कोच विरेंद्र ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता के पांचवे दिन फाइनल मुकाबले होंगे, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले आज पूरे कर लिए गए. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें- पंचकूला के सेक्टर-15 में मिला हिरण, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा
रोहतक, दादरी को हराकर फाइनल में
वहीं फाइनल में पहुंची रोहतक हॉकी टीम के कप्तान सोमजीत ने कहा कि चार दिनों के दौरान उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बूते पर वे फाइनल में प्रवेश कर पाएं. रविवार को फाइनल मुकाबले में वे पूरे जोश के साथ फाइनल में उतरेंगे और उनकी टीम की कोशिश रहेगी कि वे इस प्रतियोगिता की विजेता बने.
गौरतलब है कि 13 से 17 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के मुकाबलों को देखने के लिए हॉकी प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे. इस प्रतियोगिता में 22 जिलों से 800 के लगभग खिलाड़ियों ने चार दिनों तक हॉकी का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेराह डॉक्टर पर हथियारों से हमला कर लूट लिए 35 हजार