भिवानी: जिला महापंचायत ने एक लाख 8 हजार भक्तों के लिए 27 हजार लीटर गंगाजल टैंकरों में भरकर हरिद्वार से मंगवाया है. ताकि शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु गंगाजल चढ़ा सकें. भिवानी में पहुंचे गंगाजल को दादरी और महेंद्रगढ़ में भी भेजा गया है.
बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते यूपी और उत्तराखंड़ सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी. वहीं अब भिवानी महापंचायत ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार से गंगाजल मंगवाने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा मूल्यांकन पर सैलजा ने उठाए सवाल, सीएम को लिखा पत्र
भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि कांवड़ यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार से एक लाख 8 हजार भक्तों के लिए 27 हजार लीटर गंगाजल मंगवाया गया है. जिसे दादरी और महेंद्रगढ़ में भी भेजा जा रहा है ताकि वहां पर भी श्रद्धालु शिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक कर सकें.