भिवानी: जिले में वॉटर वर्क्स का पानी डिग्गी के लीकेज की वजह से खेतों में जा रहा है. जिससे किसान बेहद परेशान हैं. 5 साल से भिवानी के किसान इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इस बार फिर किसानों की 200 एकड़ फसल खेतों में पानी भरने से बर्बाद हो गई.
'लाख शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ समाधान'
किसानों का कहना है कि जब वो फसल बोते हैं, वैसे ही पीने का पानी लीक होकर खेतों में चला जाता है. किसानों का कहना था कि डॉबर कॉलोनी में बनी पानी की डिग्गी में 5 सालों से लीकेज की समस्या है. लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जिससे उनकी सारी फसल बर्बाद हो जाती है और घर का चूल्हा भी जलना मुश्किल हो जाता है.
विधायक धनश्याम सर्राफ ने दिए अधिकारियों को निर्देश
किसानों ने इसके बाद शिकायत विधायक घनश्याम सर्राफ से की है. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईन रूपेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिकायत पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की बात कही. वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने उन्हें निर्देश दिए कि वो जल्द ही समस्या का निपटान करें. उन्होंने ये तक कहा कि किसानों को उनकी खराब फसल का मुआवजा भी मिलना चहिए.
किसानों ने दी चेतावनी
इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं तो वो रास्ता जाम करने पर मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बीजेपी सांसद किरण खेर का बयान, 'बीजेपी की बनेगी सरकार'