ETV Bharat / city

भिवानी की मंडियों में 13 हजार 879 मीट्रिक टन सरसों और 1.7 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक - भिवानी की अनाज मंडी

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि 18 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 7741 मीट्रिक टन, लोहारू में 856 बहल में 910, ढिगावा में 942, जुई में 1394, सिवानी में 593, तोशाम में 1238, बवानीखेड़ा में 205 सरसों की आवक हुई है.

Bhiwani
Bhiwani
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:35 PM IST

भिवानी: जिला की मंडियों में सरसों की फसल की 4800 से 6650 रुपए प्रति क्विंटल रुपए बिक्री हुई है. जिला में बनाई गई विभिन्न मंडियों में 18 अप्रैल तक 13 हजार 879 मीट्रिक टन सरसों की पहुंच हुई, जिसकी आढ़ती द्वारा सारी फसल की खरीद की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर मंडियों में 18 अप्रैल तक एक लाख 7 हजार 297 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ कोरोना की दूसरी लहर ही नहीं, इन वजहों से भी आर्थिक मंदी से जूझ रहा टैक्सी कारोबार

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि 18 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 7741 मीट्रिक टन, लोहारू में 856 बहल में 910, ढिगावा में 942, जुई में 1394, सिवानी में 593, तोशाम में 1238, बवानीखेड़ा में 205 सरसों की आवक हुई है.

वहीं दूसरी ओर जिला की मंडियों में 18 अप्रैल तक एक लाख 7 हजार 297 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें भिवानी अनाज मंडी में 17 हजार 943 मीट्रिक टन, खरक कलां में 2901, चांग में 6138, लोहारू में 13 हजार 340, बवानीखेड़ा में 10 हजार 548, बहल में 8849, धनाना में 3902, ढिगावा में 17 हजार 630, सिवानी में 10 हजार 276, तोशाम में 5399 और जुई मंडी में 10 हजार 371 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 3 घंटे तक उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

जिला की मंडियों में पहुंची गेहूं की कुल फसल में से 59 हजार 41 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है. मंडियों में 18 अप्रैल तक 10 हजार 123 किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर पहुंच चुके हैं. मंडियों में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है.

भिवानी: जिला की मंडियों में सरसों की फसल की 4800 से 6650 रुपए प्रति क्विंटल रुपए बिक्री हुई है. जिला में बनाई गई विभिन्न मंडियों में 18 अप्रैल तक 13 हजार 879 मीट्रिक टन सरसों की पहुंच हुई, जिसकी आढ़ती द्वारा सारी फसल की खरीद की जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर मंडियों में 18 अप्रैल तक एक लाख 7 हजार 297 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ कोरोना की दूसरी लहर ही नहीं, इन वजहों से भी आर्थिक मंदी से जूझ रहा टैक्सी कारोबार

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि 18 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 7741 मीट्रिक टन, लोहारू में 856 बहल में 910, ढिगावा में 942, जुई में 1394, सिवानी में 593, तोशाम में 1238, बवानीखेड़ा में 205 सरसों की आवक हुई है.

वहीं दूसरी ओर जिला की मंडियों में 18 अप्रैल तक एक लाख 7 हजार 297 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, जिसमें भिवानी अनाज मंडी में 17 हजार 943 मीट्रिक टन, खरक कलां में 2901, चांग में 6138, लोहारू में 13 हजार 340, बवानीखेड़ा में 10 हजार 548, बहल में 8849, धनाना में 3902, ढिगावा में 17 हजार 630, सिवानी में 10 हजार 276, तोशाम में 5399 और जुई मंडी में 10 हजार 371 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 3 घंटे तक उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

जिला की मंडियों में पहुंची गेहूं की कुल फसल में से 59 हजार 41 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है. मंडियों में 18 अप्रैल तक 10 हजार 123 किसान अपनी गेहूं की फसल लेकर पहुंच चुके हैं. मंडियों में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम और हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.