ETV Bharat / city

अंबाला: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल पक्ष के कई लोगों पर केस दर्ज - फांसी लगा दी जान

लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के ससुराल वाले दहेज के लिए उससे मारपीट किया करते थे. ससुराल पक्ष के लोग उससे मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, फांसी लगा दी जान
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:55 AM IST

अंबाला: जिले के नारायणगढ़ हल्के के गांव बडीबसी में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में शहजादपुर पुलिस ने पति, ससुर, सास, दादी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. लड़की की इसी साल मार्च में शादी हुई थी. सुसराल पक्ष पर मोटरसाईकिल सहित अन्य वस्तुओं की मांग करने के आरोप लगे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के ससुराल वाले दहेज के लिए उससे मारपीट किया करते थे. ससुराल पक्ष के लोग उससे मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस ने पति, ससुर, सास, दादी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

अंबाला: जिले के नारायणगढ़ हल्के के गांव बडीबसी में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में शहजादपुर पुलिस ने पति, ससुर, सास, दादी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. लड़की की इसी साल मार्च में शादी हुई थी. सुसराल पक्ष पर मोटरसाईकिल सहित अन्य वस्तुओं की मांग करने के आरोप लगे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के ससुराल वाले दहेज के लिए उससे मारपीट किया करते थे. ससुराल पक्ष के लोग उससे मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस ने पति, ससुर, सास, दादी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:Download link
https://we.tl/t-nYYO3kXSTs?src=dnl

अंबाला जिले के नारायणगढ़ हल्के के गांव बडीबसी में लडकी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में शहजादपुर पुलिस ने पति ससुर सास दादी और ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। लडकी की अभी मार्च में शादी हुई थी वह अपने मायके आई हुई थी। सुसराल पक्ष पर मोटरसाईकिल सहित अन्य वस्तुओं की मांग करने के आरोप लगे।Body:पुलिस जांच अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि गांव बडीबसी की पीडिता की माता किरणा देवी पत्नी मामचन्द ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसकी लडकी पिंकी देवी की शादी 31 मार्च 2019 में गांव धुराला जिला कुरूक्षेत्र के साहिल के साथ अपने हासियत से बढ़चढ़ कर शादी की थी।

अभी लडकी घर पर आयी हुई थी उसने बताया कि पति ससुर दादी सास और नन्द शादी में दिए समान दहेज से खुश नही है और मेरे साथ मिलकर मारपीट करते है। कि तेरे माता पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नही दिया जो अंगुठिया सोना की डाली है वह कम वजन की है और सोफा सेट दिया था वा मोटरसाईकिल की मांग करते है फिर मेरा दामाद साहिल वा उसकी माता सोना देवी वा रिस्तेदार हमारे घर आए थे और मैंने उनके साथ अपनी लड़की पिंकी देवी को भेज दिया था और उसके परिवार वालो से प्रार्थना की थी कि मेरी और सामान देने की हैसियत नही है जो उस समय मेरे दामाद वा उसके परिवार वालो ने कहा था कि हम पिकी देवी को ठीक रखेगे लेकिन उसके बाद भी मेरा दामाद साहिल वा उसका पिता हुसैन माता सोना देवी बहन काजल वा दादी सास अपनी हरकतो से बाज नही आए और मेरी लड़की पिंकी देवी को दहेज की मांग को लेकर मारपीट वा प्रताडित करते रहे जिस बारे मेरी लड़की पिंकी देवी ने मुझे फोन पर बतलाया था दिनांक 16 जुलाई को मेरा लड़का गुरपाल सिंह मेरी लड़की पिंकी देवी को उसके सुसराल से हमारे घर ले आया था उस दिन से मेरी लड़की हमारे घर आ गई थी ।

इस बात को लेकर वह बडी टैशन में थी। शनिवार को मै खेत में गई हुई थी। घर पर पिंकी देवी अकेली थी। जब लडकी की माता खाना खाने के लिए करीब एक बजे घर आए तो देखा कि लडकी पिंकी देवी ने कमरे के लोहे के गाडर पर चुन्नी के साथ फांसी ली हुई थी। इसपर उन्होने गांव वालो व पुलिस को सुचना दी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.