अंबाला: सुरक्षा के लिहाज से अंबाला सेंट्रल जेल (Ambala Central Jail) को सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, लेकिन जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बाद भी जेल में मोबाइल की सप्लाई की जा रही थी. कड़ी कार्रवाई करते हुए वीरवार को अंबाला पुलिस ने जेल में मोबाइल फेंकने वाले गिरोह के दो युवकों अतुल व रजत को गिरफ्तार किया (Two youths arrested in Ambala) है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज तक आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें, अंबाला पुलिस ने दोनों को सेंट्रल जेल की दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए कैद वीडियो में मोबाइल फेंकते देख कर पकड़ा (Two youths arrested in Ambala Central Jail) है. पकड़ा गया रजत पहले भी जेल जा चुका हैं और जेल में कैदियों से संपर्क के बाद से जेल में मोबाइल सप्लाई करने का काम अपने साथी के साथ कर रहा था. अंबाला पुलिस ने इन पर 6 बार अंबाला सेंट्रल जेल में मोबाइल पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है.
जेल प्रशासन के लिए सरदर्द बने ये युवक कभी पकड़ में न आते यदि इनका मोबाइल जेल में फेंकते का सीसीटीवी वीडियो सामने न आता. सेंट्रल जेल की दीवार पर लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ये मोटरसाइकिल से आते हैं और एक शख्स बाइक से नीचे उतरता है और जेल में मोबाइल फेंक कर दोबारा बाईक पर बैठता है और यह दोनों फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस इनसे रिमांड ले पूरा खुलासा करेगी कि यह कब से इस धंधे में लगे हैं और इनके साथ और कौन-कौन शामिल है.