अंबाला: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में दो महीनों से बंद पड़ी ट्रेनें अब फिर से पटरी पर लौट आई हैं. रेलवे ने आज से 200 ट्रेनों की सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू कर दिया है. जिसके बाद अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन पहुंची. यहां यात्रियों को पूरी व्यवस्था के साथ आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं यात्री भी अपने सफर को लेकर की गई तैयारियों से काफी खुश दिखाई दिए.
सोमवार को 70 दिनों के बाद अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चहलकदमी देखने को मिली. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना हुई. पहले दिन अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन में सफर करने के लिए 22 यात्री पहुंचे और अंबाला कैंट स्टेशन पर 15 लोग उतरे जिनकी स्क्रीनिंग की गई.
रेल सेवा शुरू होने से यात्री हुए खुश
रेल सेवा बहाल होने से यात्री भी बेहद खुश दिखाई दिए. यात्रियों ने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा तब से वे यहां फंसे हुए थे. आज वे काफी खुश हैं और उन्हें रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्था काफी अच्छी लगी. उन्होंने कहा कि इस लम्हें का उन्हें काफी दिनों से इंतजार था.
वहीं अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक बीएस गिल ने बताया कि अनलॉक-1 के पहले दिन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से चार रेलगाड़ियां अपना सफर तय करेंगी. पहली ट्रेन जो अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी अंबाला छावनी से होकर जा रही है उसमें सफर करने के लिए जा रहे यात्रियों का और अंबाला छावनी में उतर रहे यात्रियों की बाकायदा स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही यात्रियों के आवागमन की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग, रेल विभाग और अंबाला प्रशासन को दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिसार में हॉरर किलिंग, प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा