अंबाला: अंबाला छावनी इलाके के दिलीपगढ़ कस्बे में गुरुवार को एक किशोर का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ता था. बताया जाता है कि घटना के वक्त उसके मां-बाप काम पर गए हुए थे. जब वो घर लौटे तो उन्होंने बेटे का शव फंदे से झूलता पाया.
आत्महत्या की बात से परिजनों ने किया इनकार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है, मगर आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं परिजन आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे हैं.
फंदे से लटकता मिला शव
मृतक के पिता सुदेश का कहना है कि वो जब काम से घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि संजीव खिड़की से चुन्नी से बंधा हुआ दीवार के साथ लगा हुआ खड़ा था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि मृतक के गले पर चुन्नी के निशान पाए गए हैं और हमने एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई है, जो आगे की जांच करेगी और उसके अनुसार जैसी भी स्थिति होगी और जांच में जो सामने आएगा हम उसके अनुसार इस केस में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद युवाओं की रिहाई पर सरकार ने की वादाखिलाफी: अभय चौटाला