ETV Bharat / city

अंबाला: फंदे से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - अंबाला न्यूज

दिलीपगढ़ कस्बे में गुरुवार को 10वीं कक्षा के छात्र का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

student commits suicide in ambala
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 11:17 PM IST

अंबाला: अंबाला छावनी इलाके के दिलीपगढ़ कस्बे में गुरुवार को एक किशोर का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ता था. बताया जाता है कि घटना के वक्त उसके मां-बाप काम पर गए हुए थे. जब वो घर लौटे तो उन्होंने बेटे का शव फंदे से झूलता पाया.

आत्महत्या की बात से परिजनों ने किया इनकार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है, मगर आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं परिजन आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे हैं.

फंदे से लटकता मिला शव
मृतक के पिता सुदेश का कहना है कि वो जब काम से घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि संजीव खिड़की से चुन्नी से बंधा हुआ दीवार के साथ लगा हुआ खड़ा था.

दिलीपगढ़ कस्बे में फंदे से लटकता मिला 10वीं के छात्र का शव

पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि मृतक के गले पर चुन्नी के निशान पाए गए हैं और हमने एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई है, जो आगे की जांच करेगी और उसके अनुसार जैसी भी स्थिति होगी और जांच में जो सामने आएगा हम उसके अनुसार इस केस में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: जेल में बंद युवाओं की रिहाई पर सरकार ने की वादाखिलाफी: अभय चौटाला

अंबाला: अंबाला छावनी इलाके के दिलीपगढ़ कस्बे में गुरुवार को एक किशोर का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ता था. बताया जाता है कि घटना के वक्त उसके मां-बाप काम पर गए हुए थे. जब वो घर लौटे तो उन्होंने बेटे का शव फंदे से झूलता पाया.

आत्महत्या की बात से परिजनों ने किया इनकार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है, मगर आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं परिजन आत्महत्या की बात से इनकार कर रहे हैं.

फंदे से लटकता मिला शव
मृतक के पिता सुदेश का कहना है कि वो जब काम से घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि संजीव खिड़की से चुन्नी से बंधा हुआ दीवार के साथ लगा हुआ खड़ा था.

दिलीपगढ़ कस्बे में फंदे से लटकता मिला 10वीं के छात्र का शव

पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि मृतक के गले पर चुन्नी के निशान पाए गए हैं और हमने एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई है, जो आगे की जांच करेगी और उसके अनुसार जैसी भी स्थिति होगी और जांच में जो सामने आएगा हम उसके अनुसार इस केस में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: जेल में बंद युवाओं की रिहाई पर सरकार ने की वादाखिलाफी: अभय चौटाला

Intro: आज सुबह अम्बाला छावनी के गॉंव बब्याल के दिलीपगढ़ कसबे में एक संजीव नामक 15 वर्षीय 10 वीं कक्षा के क्षात्र ने गले में चुन्नी का फंदा लगाकर अज्ञात कारणों के चलते सुसाइड कर लिया। जिस समय संजीव ने सुसाइड किया उस वक़्त उसके माता पिता काम पर गए हुए थे उसके माता पिता को संजीव के सुसाइड के बारे में उस वक़्त पता चला जब वो अपने काम से वापिस घर लौटे। संजीव के पिता गाड़ियों को साफ़ करने का और उसकी माता घरों में सफाई का काम करती हैं। Body:मृतक संजीव के पिता सुदेश का कहना है की वो जब काम से घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनका लड़का खिड़की से चुन्नी से बंधा हुआ दीवार के साथ लगा हुआ खड़ा है सुदेश कुमार का कहना है की उन्होंने संजीव को कई बार आवाज़ लगाईं लेकिन उसके उत्तर न देने पर वो उस कमरे में गए तो उन्होंने वहां पर संजीव को मृत पाया और देखा की कमरे का पिछला दरवाज़ा खुला पड़ा है। सुदेश कुमार से पूछे जाने पर की क्या आपको लगता है की संजीव ने आत्महत्या तो उन्होंने कहा की वो क्यों आत्महत्या करेगा उसके पास कोई ऐसा कारन नहीं था।

बाइट- सुदेश कुमार ( मृतक संजीव के पिता )

वीओ- वहीँ जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है की मृतक के गले पर चुन्नी के निशान पाए गए हैं और हमने एक्सपर्ट्स की टीम बुलाई है जो की आगे की जांच करेगी और उसके अनुसार जैसी भी स्थिति होगी और जांच में जो सामने आएगा हम उसके अनुसार इस केस में काम करेंगे।

बाइट- कृष्ण कुमार , जांच अधिकारीConclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.