अंबाला: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के ऑक्सीजन कोटा को 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है.
इसके अलावा ओडिशा से भी हरियाणा को 187 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलने वाली है. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि ओडिशा से हरियाणा सरकार अपने हिस्से की ऑक्सीजन को एयरलिफ्ट करेगी. हरियाणा सरकार ओडिशा से 7 ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट करके लाएगी. उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. सब कुछ ठीक रहा तो हरियाणा के कोरोना मरीजों को जल्द राहत मिल जाएगी.
आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना मरीज रिकॉर्ड तेज़ी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश से 11931 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84,129 हो गई है.
ये भी पढ़ें- मरीज के लिए ऑक्सीजन लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने रोका, मरीज की हुई मौत
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3684 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1330, सोनीपत से 940, हिसार से 642, करनाल से 725 और पंचकूला से 253 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
ऐसे में इन मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सरकार को परेशानी हो रही थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्र से ऑक्सीजन कोटा को बढ़ाने की अपील की थी. जिसे अब केंद्र सरकार ने मान लिया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत के अस्पताल में फैली ऑक्सीजन खत्म होने की अफवाह, तीमारदारों ने किया हंगामा